सस्पेंस और थ्रिलर के मामले में हॉलीवुड की फिल्में बेहद शानदार और जबरदस्त होती है, इनकी कहानी और क्लाइमैक्स दोनों ही लोगों को बहुत पसंद आते हैं. ऐसी ही एक साउथ फिल्म के बारे में हम आपको बता रहें हैं, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. इसकी कहानी आपके दिमाग से निकल नहीं पाएगी. आप इस फिल्म के बारे में कई दिनों तक सोचते रह जाएंगे. फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्ल्वी ने मुख्य भूमिका निभाई है. इसमें इन्होने बेहद दमदार एक्टिंग की है, जिसे देख आपको मजा आ जाएगा.
हम जिस फिल्म की बात कर रहें हैं वो फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. मलयालम इंडस्ट्री की इस फिल्म ने तलहका मचा दिया था. फिल्म की जबरदस्त कहानी ने लोगों के होश उड़ा दिए थे. फिल्म में साई पल्ल्वी ने शानदार एक्टिंग की थी. साई पल्ल्वी ने 'तमिल', 'मलयालम' और 'तेलगु' फिल्म में भी काम किया था. इस फिल्म को आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं. साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म की कहानी को आप फैमिली के साथ भी देख सकते हैं. फिल्म की कहानी एक मानसिक रूप से परेशान मरीज और एक साइकियाट्रिस्ट के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है. जिसका क्लाइमैक्स देख आप हैरान हो जाएंगे.
TRENDING NOW
इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का नाम ‘अथिरन’ है. इस फिल्म में फहद फासिल और साई पल्ल्वी मुख्य भूमिका में नजर आते हैं. थ्रिलर फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए यह फिल्म बेहद शानदार है. फिल्म में केरल के एक आइसोलेटेड अस्पताल को दिखाया गया है, इसमें साई ने नित्या लक्ष्मी नाम की लड़की का किरदार निभाया है. इस दौरान अस्पताल में साइकियाट्रिस्ट को भेजा जाता है. उसके बाद फिल्म का एक-एक सेकेंड बहुत ही दिलचस्प होता जाएगा. आईएमबीडी ने इस फिल्म को 6.7 रेटिंग दी है. आप इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
