करोड़ों का लाल हीरा और उसकी चोरी…, दिमाग हिला कर रख देगी ये फिल्म, ओटीटी पर मचा रही है बवाल

सस्पेंस और एक्शन से भरपूर कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को अपने वॉच लिस्ट में शामिल कर लें. इस फिल्म की शानदार कहानी आपके दिमाग को हिला कर रख देगी.

By: Shreya Pandey  |  Published: May 1, 2025 11:53 AM IST

करोड़ों का लाल हीरा और उसकी चोरी…, दिमाग हिला कर रख देगी ये फिल्म, ओटीटी पर मचा रही है बवाल

बॉलीवुड में चोरी और डकैती पर कई शानदार फिल्में आती रहती हैं, ऐसी ही एक फिल्म इस समय ओटीटी पर ट्रेंड का रही है. फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर कूट कूटकर भरा हुआ है. इस फिल्म की शानदार कहानी आपके दिमाग को हिला कर रख देगी. आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बता रहें हैं वो ओटीटी पर तहलका मचा रही है. अगर आप एक बार इसे देखने बैठ जाएंगे तो लास्ट तक आप नहीं उठ सकेंगे. फिल्म में एक हीरे की चोरी के कहानी को दिखाया गया है. जो लास्ट तक सस्पेंस बनाए रखती है.

हम जिस फिल्म की बात कर रहें हैं उसका नाम 'ज्वेल थीफ' है. यह फिल्म इस समय ओटीटी पर ट्रेंड में है. फिल्म की शानदार कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है. यह फिल्म इसी साल 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स रिलीज हुई है. स्टोरी आपके एक सेकेंड के लिए भी स्क्रीन से नजरें नहीं हटाने देगी. फिल्म एक्शन सस्पेंस से एकदम भरपूर है. इस फिल्म की कहानी एक लाल हीरे की चोरी इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी रेहान रॉय पर बेस्ड है, जो एक चोर है और सिर्फ कीमती ज्वेलरी की ही चोरी करता है. वहीं दूसरे ओर इंडियन सीक्रेट सर्विस ऑफिसर विक्रम पटेल उसके पीछे पड़ा रहता है.

TRENDING NOW

इसी बीच चोर मुंबई में लाल हीरे के चोरी के लिए वापस आता है. इसके बाद का ट्विस्ट और टर्न आपके दिमाग के साथ खेल जाएंगे. इसमें चोर की भूमिका में सैफ अली खान नजर आते हैं. वहीं इनके अलावा जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर भी हैं. इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म का क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा. आपको यह फिल्म बहुत पसंद आएगी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.