बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में हैं, जिनकी कहानी लोगों को खूब पसंद आई हो. लेकिन सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों की जब बात आती है तो साउथ ही बाजी मार लेता है. साउथ की शानदार और जबरदस्त कहानी वाली फिल्मों के सामने बॉलीवुड की स्टोरी भी कुछ खास नहीं लगती है. आज हम आपको एक ऐसी साउथ फिल्म के बारे में बता रहें हैं, जो बॉलीवुड के फिल्मों के बहुत ही ज्यादा शानदार है. इस फिल्म की कहानी और क्लाइमैक्स आपके होश उड़ाने के लिए काफी हैं. इस फिल्म में सस्पेंस का ऐसा चक्रव्यूह रचा जाता है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.
साउथ की शानदार और सस्पेंस से भरी हम जिस फिल्म की बात रहें हैं उसका नाम 'चक्रव्यूहम: द ट्रैप' है. तेलुगु भाषा में बनी यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म की जबरदस्त कहानी आपकी पलके भी झपकने नहीं देगा. इसकी कहानी एक शादीशुदा महिला की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में अजय, विवेक त्रिवेदी, उर्वशी परदेशी, भार्गव जैसे कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की थी. फिल्म में एक शादीशुदा कपल को दिखाया जाता है, जो अपनी जिंदगी में बहुत खुश रहते हैं. एक रात पति रात को एक पार्टी से वापस आ रहा होता है, लेकिन जब वो घर में देखता है तो उसकी पत्नी की लाश मिलती है.
TRENDING NOW
इसी के बाद शुरू होता है असली खेल, वो आदमी तुरंत पुलिस को फोन करता है और फिर मर्डर की खोजबीन शुरू होती है. मर्डर केस को सॉल्व करने का जिम्मा सीआई सत्यनारायण को मिलता है. हर तरह से खोजबीन करने के बाद भी इस मामले में कोई खास सबूत हाथ नहीं लगते हैं. इस फिल्म के देखने के दौरान आप यह सोच भी नहीं सकते कि किसने ये साजिश रचा है और कौन हो सकता है कातिल. फिल्म का क्लाइमैक्स आपके दिमाग के साथ खेल जाएगा. इस फिल्म की कहानी इतनी शानदार है कि लास्ट तक आप एक ही जगह पर बैठे रहेंगे. आप इस फिल्म को हिंदी भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
