सस्पेंस थ्रिलर और फैमिली लव का जबरदस्त मिक्सअप है ये सीरीज, एक पल के लिए भी नहीं हटा पाएंगे नजर, OTT प्लेटफार्म पर...

अगर आप क्राइम सस्पेंस वाली वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो यह सिर्फ आपके लिए ही है? इस सीरीज की शानदार कहानी आपको एक मिनट के लिए भी स्क्रीन से दूर नहीं रहने देगा. इसे आप ओटीटी पर देख सकते हैं.

By: Shreya Pandey  |  Published: April 29, 2025 4:53 PM IST

सस्पेंस थ्रिलर और फैमिली लव का जबरदस्त मिक्सअप है ये सीरीज, एक पल के लिए भी नहीं हटा पाएंगे नजर, OTT प्लेटफार्म पर...

अगर आप सस्पेंस थ्रिलर क्राइम और फैमिली ड्रामा जैसी कोई शानदार वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो यह सीरीज सिर्फ आपके लिए है. इस सीरीज की कहानी आपको बेहद पसंद आएंगे. इसकी कहानी आप शुरू से लेकर लास्ट एक दिन में निपटा देंगे. फैमिली और सस्पेंस की ये सीरीज आप अपने फेमिली के साथ भी बैठ कर देख सकते हैं. इस सीरीज का क्रेज आज भी लोगों में है. इस सीरीज की खासियत यह है कि एक सीरीज में सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा और एक्शन सब कूट कूटकर भरा है. इस सीरीज को रेटिंग भी बहुत शानदार मिली है.

हम मनोज बाजपेई की सबसे धांसू सीरीज द फैमिली मैन की बात कर रहें हैं. यह सीरीज साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. इसकी कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी. मनोज बाजपेई ने इसमें श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाया है. सीरीज की जबरदस्त कहानी में एक्शन का भी डोज है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आती है. यह सीरीज मनोज बाजपेई के करियर की हिट सीरीजों में एक है. सीरीज में मनोज एक मिडिल क्लास आदमी की भूमिका में नजर आते हैं, जो एक खुफिया एजेंसी में काम करता है.

TRENDING NOW

खुफिया एजेंसी में काम के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं मनोज की फैमिली में भी बहुत दिक्कत रहती है. उसके बच्चे और पत्नी के बीच के रिश्ते की कहानी भी इसमें दिखाई गई है. इस सीरीज के दो सीजन ओटीटी पर मौजूद हैं वहीं इसका तीसरा सीजन भी जल्दी ही आने वाला है. बताया जाता है कि इसके तीसरे सीजन की शूटिंग भी पूरी हो गई है. आप इसे अमेजन प्राइम पर इसे देख सकते हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.