लोगों में अब क्राइम सस्पेंस और राजनीति जैसी फिल्मों और सीरीज का क्रेज बहुत बढ़ गया है. ऐसे कंटेंट वाली फिल्में सीरीज लोगों को बहुत पसंद आ रहीं हैं. साथ ही में ओटीटी भी बहुत ट्रेंड में है. लोग आराम से घर बैठे नई फिल्मों और सीरीज को देख लेते हैं. अगर आप भी राजनीति के साथ सस्पेंस और क्राइम की कहानी देखना चाहते हैं तो ये सीरीज सिर्फ आपके लिए है. इस सीरीज की शानदार कहानी आपके होश उड़ा देंगे. वहीं आप किसी अपने पर भी भरोसा करने से पहले सौ बार सोचेंगे.
राजनीति के लिहाज से भारत का यूपी और बिहार बहुत फेमस हैं. यहां की राजनीति हर किसी को समझ नहीं आती है. यहां एक एक पल में चीजें बदल जाती हैं. ऐसी ही एक सीरीज के बारे में हम आपको बता रहें हैं. इस सीरीज का नाम महारानी है. इस सीरीज की कहानी भी आपको लास्ट तक बांधे रखेगी. लोगों का यह भी दावा किया जाता है कि यह सीरीज बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के बारे में है. हालांकि मेकर्स इस दावे को साफ इंकार करते हैं. सीरीज में एक मुख्यमंत्री की कहानी दिखाई गई है, जिसे गोली लगने के बाद उनकी अनपढ़ पत्नी को इस गद्दी पर बिठा दिया जाता है. उसके बाद इसकी कहानी बहुत जबरदस्त मोड लेती है.
TRENDING NOW
इस सीरीज में हुमा कुरैशी ने लीड रोल निभाया है. एक्ट्रेस ने इसमें बहुत शानदार एक्टिंग की है. हुमा पहले एक हाउस वाइफ होती हैं लेकिन धीरे धीरे वो राजनीति में भी कुशल io जाती हैं. इस सीरीज की कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी. इस सीरीज में राजनीति के साथ थ्रिलर और सस्पेंस का तगड़ा डोज है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. सीरीज का क्लाइमैक्स और भी ज्यादा खतरनाक है. अब तक इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं. आप इसे soni liv पर देख सकते हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
