बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस के लिए अपने पसंदीदा स्टार की फिल्म का रिलीज होना त्योहार की तरह होता है. वहीं, जब सलमान खान की फिल्म किसी त्योहार पर रिलीज हो तो मजा डबल हो जाता है. उन्होंने फिल्म 'सिकंदर' रिलीज करके अपने तमाम चाहने वाले फैंस को एक बार फिर ईदी दी है. सलमान खान की फिल्म देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आइए जानते हैं कि लोगों ने सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर क्या कहा है.
फिल्म 'सिकंदर' का लोगों ने किया रिव्यू
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और लोगों को एंटरटेनेंट (Entertainment News) का डोज दे रही है. इस फिल्म को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. फिल्म 'सिकंदर' को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिए हैं और ये सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. लोगों का कहना है कि सलमान खान की एक्टिंग से लेकर एक्शन तक सबकुछ जबरदस्त है. फिल्म 'सिकंदर' ब्लॉबस्टर होने वाली है. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि सलमान खान ने ईद के जश्न को बढ़ा दिया है और फिल्म को पांच स्टार दिए हैं. इस तरह से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को मिले रिव्यू को यहां पर देख सकते हैं.
TRENDING NOW
#Sikandar MOVIE PUBLIC REVIEW ⭐⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/JkkQiOZ35N
— ????? ?????? (@Only_4Salman) March 29, 2025
Oh my God what a surprise in sikander totally blockbuster ??❤️?? Salman khan acting ? love you Bhai Jaan #Sikandar #SikandarEid2025 #SikandarReview #SalmanKhan #salmankhanfans
— AHMAD FARAZ (@AHMADFA78534918) March 30, 2025
Jo London ke Logo bhi Naachne pe mazboor kar de wo #SalmanKhan? #Sikandar pic.twitter.com/uWssyRcXMV
— MASS (@Freak4Salman) March 30, 2025
#Sikandar public review ⭐ ⭐ ⭐ ⭐ ⭐
Blockbuster Response ? I'm not King, Mai #Sikandar hoon ? #SalmanKhan pic.twitter.com/E13Xr0zw3e
— ????? ?????? (@Only_4Salman) March 30, 2025
एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट की है फिल्म 'सिकंदर'
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस की फिल्म 'सिकंदर' में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, सत्यराज जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
