Game Changer Twitter Review: आते ही छा गई Ram Charan की फिल्म, ट्विटर पर लोग बोले- 'गर्दा उड़ा दिया'

Ram Charan Game Changer Twitter Review: एक्टर राम चरण की मूवी 'गेम चेंजर' आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें ट्विटर पर फिल्म को कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं.

By: Pratibha Gaur  |  Published: January 10, 2025 11:22 AM IST

Game Changer Twitter Review: आते ही छा गई Ram Charan की फिल्म, ट्विटर पर लोग बोले- 'गर्दा उड़ा दिया'

Game Changer X Review: राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'गेम चेंजर' (Game Changer) आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. शंकर के निर्देशन में बनी इस मूवी के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उतर आई है. इस पॉलिटिकल ड्रामे की कहानी से लेकर स्टार कास्ट भी बेहतरीन है. हालांकि बावजूद इसके मूवी को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले यहां देखें ट्विटर पर मूवी को कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं.

गेम चेंजर को मिल रहे ऐसे रिएक्शन

एक यूजर ने राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म को लेकर लिखा, 'इसमें लॉजिक कहां है और फिजिक्स कहां है. सर इसाक न्यूटन को हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मूवी में पवन कल्याण' का कैमियो धांसू है. एक और यूजर ने राण चरण की फिल्म को डिजास्टर बताते हुए लिखा कि यह मूवी राम चरण के करियर की फ्लॉप फिल्म साबित होगी.

TRENDING NOW


राम चरण की कास्ट

बता दें कि एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'गेम चेंजर' में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा एक्टर एस जे सूर्या, दिल राजू और जयाराम भी नजर आ रहे हैं. इस तेलुगु मूवी में राम चरण ने तीन रोल निभाए हैं तो वहीं इस मूवी का बजट 450 करोड़ रुपये है. ऐसे में देखना होगा कि राम चरण की यह मूवी अपना बजट निकाल पाती है या नहीं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.