Baby John Fan Review: Varun Dhawan की फिल्म को लोगों ने बताया ब्लॉकबस्टर, Salman Khan के कैमियो की हुई वाहवाही

Varun Dhawan Baby John Twitter Review: वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई है या नहीं?

By: Pratibha Gaur  |  Published: December 25, 2024 9:17 AM IST

Baby John Fan Review: Varun Dhawan की फिल्म को लोगों ने बताया ब्लॉकबस्टर,  Salman Khan के कैमियो की हुई वाहवाही

Baby John X Review: वरुण धवन (Varun Dhawan), कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और वामिका गब्बी की मूवी 'बेबी जॉन' (Baby John) आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. एटली कुमार की इस मूवी का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था क्योंकि वरुण धवन की यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थलापति विजय की 'थेरी' का हिंदी वर्जन है. बता दें कि 'थेरी' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ऐसे में अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या 'बेबी जॉन' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें फिल्म को ट्विटर पर कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं.

बेबी जॉन (Baby John) को ट्विटर पर मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) को ट्विटर पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'ब्लॉकबस्टर है ये मूवी, गुड जॉब. जब धांसू एंट्री थी सलमान खान की.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस आदमी का एक्शन जबरदस्त है. फिल्म में सलमान खान का एंट्री सीन ओएमजी. सिनेमाघर अब स्टेडियम बन गए हैं.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने 'बेबी जॉन' को वरुण धवन की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस बताई है.

TRENDING NOW

'थेरी' का हिंदी रीमेक है 'बेबी जॉन'

बता दें कि वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश की फिल्म 'बेबी जॉन' थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है. इस मूवी में थलापति विजय के जबरदस्त एक्शन ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या वरुण धवन भी इस मूवी से दर्शकों को इंप्रेस कर पाते हैं या नहीं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.