Pushpa 2 Twitter Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर उतर चुकी है. बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. वहीं अब अल्लू अर्जुन फिल्म के दूसरे पार्ट के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहा है. सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ चुकी है. ऐसे में बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में पढ़ें 'पुष्पा 2' को एक्स हैंडल पर कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं.
ट्विटर पर 'पुष्पा 2' को मिल रहे बेहतरीन रिव्यूज
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी 'पुष्पा 2' को ट्विटर पर बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड मिलना पक्का है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह मूवी मेगा ब्लॉकबस्टर होगी. पुष्पा 2 फायर है फायर.' वही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अल्लू अर्जुन की इस मूवी को 4.5 स्टार दिए हैं और निर्देशक को जादूगर बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस, इतनी बेहतरीन एक्टिंग, क्या बात है अल्लू अर्जुन की.'
TRENDING NOW
#OneWordReview...#Pushpa2: MEGA-BLOCKBUSTER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½
Wildfire entertainer... Solid film in all respects... Reserve all the awards for #AlluArjun, he is beyond fantastic... #Sukumar is a magician... The #Boxoffice Typhoon has arrived. #Pushpa2Review#Sukumar knows well… pic.twitter.com/tqYIdBaPjq— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2024
Special screen scenes-
Pushpa 2- the Rule
"before sooseki song"#Pushpa2TheRule #Pushpa2 #AlluArjun #AssaluThaggedhele #PushpaTheRule #AlluArjun #Pushpa2Celebrations #WildFirePushpa pic.twitter.com/ZJd4uCs14T— whysopiy? (@Piyusxx07) December 4, 2024
First half Already blockbuster ❤️ #Pushpa2TheRule
Rating ⭐⭐⭐⭐½/5 ? #AlluArjun mass entry On ship ? ⚓ ??
#Pushpa2 #AlluArjun #AssaluThaggedheLe #Pushpa2 #Pushpa2Celebrations pic.twitter.com/NT4DJYIMnu
— it's cinema (@its_cinema__) December 4, 2024
Intha Scenes Elam Ena performance..Ena Acting ?? #AlluArjun Deserved Huge Applause ? #Pushpa2pic.twitter.com/IKYy9CwpDj
— Troll Cinema ( TC ) (@Troll_Cinema) December 4, 2024
ट्विटर पर ट्रेंड कर रही पुष्पा 2 (Pushpa 2)
बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. यहां तक कि एलन मस्क ने ट्विटर पर लाइक की जगह अल्लू अर्जुन के इमोजी को लगा दिया है. इस हैशटैग अब तक 478K से ज्यादा ट्विट्स किए जा चुके हैं. ऐसे में मेकर्स को भी उम्मीद है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करेगी. ऐसी ही और बॉलीवुड न्यूज (Bollywood News) और एंटरटेनमेंट की खबर के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ....
Subscribe Now
Enroll for our free updates
