Singham Again review: रोहित शेट्टी की मचअवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) आखिरकार रिलीज हो चुकी है. फिल्म 'सिंघम अगेन' की कहानी को रोहित शेट्टी ने रामायण से जोड़कर दिखाया है. फैंस लंबे समय से फिल्म 'सिंघम अगेन' के रिलीज का इंतजार कर रहे थे. सुबह से ही लोग फिल्म 'सिंघम अगेन' देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगा रहे हैं. अगर आप ने अब तक फिल्म 'सिंघम अगेन' नहीं देखी है तो हमारी ये रिपोर्ट आपके लिए है. फिल्म 'सिंघम अगेन' का रिव्यू पढ़ने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि आपको अजय देवगन (Ajay Devgn) की ये फिल्म देखनी चाहिए या फिर नहीं...
मूवी रिव्यू: सिंघम अगेन
डायरेक्टर: रोहित शेट्टी
कास्ट: अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी, दयानंद शेट्टी
अवधि: 144 मिनट्स
रेटिंग : 5 में से 3.5
TRENDING NOW
क्या है 'सिंघम अगेन' की कहानी?
सिंघम अगेन की शुरुआत कश्मीर से की जाती है. कहानी में दिखाया जाता है कि संघम ने अपने दमपर कश्मीर से आतंकवाद को खत्म कर दिया है. इतना ही नहीं सिंघम ने आतंकवादियों को फोर्स में भर्ती होने का भी मौका दिया है. इसी बीच उमर हाफिज कश्मीर पर हमला कर देता है. इस हमले में उमर गिरफ्तार हो जाता है. उमर सिंघम को बताता है कि उसे बचाने के लिए एक खतरनाक आदमी तमिलनाडू से आ रहा है जो कि किसी भी हद तक जा सकता है. इसी बीच कहानी में शिवा स्क्वाड का खुलासा किया जाता है जिसमें हर इलाके के सिंघम को जगह दी गई है. इस मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी शक्ति शेट्टी को दी जाती है. हालांकि शक्ति अकेले डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) का सामना नहीं कर पाती है. आते ही डेंजर लंका अवनी को किडनैप कर लेता है. जिसके बाद सिंघम शिवा स्क्वाड के साथ मिलकर डेंजर लंका का मुकाबला करता है. अब ये सिंघम कैसे करेगा ये जानने के लिए आपको सिंघम अगेन देखने सिनेमाघर जाना होगा.
क्या है 'सिंघम अगेन' में खास?
फिल्म 'सिंघम अगेन' में अक्षय कुमार और रणीर सिंह की जुगलबंदी बेहद कमाल लग रही है. इन दोनों के डायलॉग्स आपका दिल जीत लेंगे. वहीं अजय देवगन की डायलॉग डिलीवरी भी फिल्म 'सिंघम अगेन' को खास बनाती है. फिल्म 'सिंघम अगेन' को मसालेदार बनाने के लिए रोहित शेट्टी ने काफी मेहनत की है. उस समय आपको सदमा जरूर लगेगा जब सिंघम की मुलाकात चुलबुल पांडे से होगी. सलमान खान का छोटा सा कैमियो सारे सितारों पर भारी पड़ा है. सिंघम के सामने सलमान खान अपनी दबंगई दिखाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण का एक्शन आपका मूड फ्रेश कर देगा. वहीं एसीपी सत्या बाली बनकर टाइगर श्रॉफ भी अपने दुश्मनों की धुलाई करते नजर आ रहे हैं. सच बात तो ये है कि रोहित शेट्टी की इस एक्शन फिल्म में मसाले की कोई कमी नहीं है.
क्यों न देखें अजय देवगन की 'सिंघम अगेन'?
अगर आप रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपके लिए हैं. बस यहां पर शर्त ये है कि आपको अपना दिमाग घर पर ही छोड़कर जाना होगा. फिल्म 'सिंघम अगेन' के कई सीन्स ऐसे जो असल जिंदगी में हो ही नहीं सकते. शुरुआत में तो फिल्म 'सिंघम अगेन' की कहानी काफी मसालेदार लगती है. हालांकि 40 मिनट बाद आपको फिल्म 'सिंघम अगेन' बोझिल लगने लगेगी. फिल्म 'सिंघम अगेन' में रोहित शेट्टी ने कम से कम दर्जनभर सितारों को कास्ट किया है जिसकी वजह से फिल्म की कहानी ओवरलोड लग रही है. सेकेंड हाफ के बाद फिल्म 'सिंघम अगेन' की कहानी में इतना कुछ देखने को मिलता है कि कहानी ही समझ में आनी बंद हो जाती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो सारी चीजों को संभालने में फिल्म 'सिंघम अगेन' फेल रही है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
