आखिरकार वो समय आ गया है जब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे ही. आज दिवाली के मौके पर फिल्म 'भूल भुलैया 3' को रिलीज कर दिया गया है. सुबह से ही लोगों ने फिल्म 'भूल भुलैया 3' को देखने के लिए सिनेमाघरों में लाइन लगा रहे हैं. फिल्म 'भूल भुलैया 3' का क्रेज लोगों के बीच साफ देखने को मिल रहा है. इसकी एक वजह यह भी है कि फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के अलावा माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और नित्या मेनन जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
सोशल मीडिया पर लोग लगातार फिल्म 'भूल भुलैया 3' के बारे में बात कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि फिल्म 'भूल भुलैया 3' अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को पछाड़ने वाली है. वहीं कार्तिक आयर्न माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की लोगों की खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मुझे थिएटर में घुसते ही समझ आ गया था कि फिल्म 'भूल भुलैया 3' ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है.
TRENDING NOW
It looks like #BhoolBhulaiyaa3 is a BLOCKBUSTER & #SinghamAgain is a Disaster,Arjun Kapoor done it again
— SRK THE BOSS (@mehhhdihasan) November 1, 2024
And He is gonna RISE above all the Storms... Like always!!!?♥️#KartikAaryan #BhoolBhulaiyaa3 pic.twitter.com/lc1mturkyR
— RoohBabakiCheli (@Kartik_seraphic) November 1, 2024
The film is a great way to kick off the festive season! So enjoyable! #BhoolBhulaiyaa3 #BhoolBhulaiyaa3Review
— Karan ✌️ (@Mr_Karan_x) November 1, 2024
Can’t stop thinking about that hilarious scene! Such a fun movie! #BhoolBhulaiyaa3 #BhoolBhulaiyaa3Review
— Harish Dey?? (@HarishDey220354) November 1, 2024
Kartik and Tripti’s chemistry is fire! Loved their scenes together! #BhoolBhulaiyaa3 #BhoolBhulaiyaa3Review
— Kanika (@Kanika385246500) November 1, 2024
एक दूसरे यूजर ने लिखा, फिल्म 'भूल भुलैया 3' में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की जोड़ी कमाल लग रही है. इन दोनों का भुतिया अंदाज काफी मजेदार है. एक और यूजर ने लिखा, फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है. मुझे लगता है कि आगे भी कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी को साथ काम करना चाहिए. गौरतलब है कि पहले ही दिन से कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कमाई के मामले में फिल्म 'भूल भुलैया 3' सिंघम अगेन को पीछे छोड़ देगी. लोग सिंघम अगदेन को काफी बोरिंग फिल्म बता रहे हैं. ऐसी ही और टीवी न्यूज (TV News) और एंटरटेनमेंट की खबर के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ....
Subscribe Now
Enroll for our free updates
