Singham Again X Review: दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी Ajay Devgn की फिल्म? मिल रहे ऐसे रिएक्शन

Ajay Devgn Film Singham Again X Review: अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें फिल्म को ट्विटर पर किस तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं.

By: Pratibha Gaur  |  Published: November 1, 2024 9:52 AM IST

Singham Again X Review: दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी Ajay Devgn की फिल्म? मिल रहे ऐसे रिएक्शन

Singham Again X Review: रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. अजय देवगन और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म में जहां अर्जुन कपूर विलेन बने हैं तो वहीं रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. 'सिंघम अगेन' में सलमान खान 'चुलबुल पांडे' बनकर कैमियो कर रहे हैं. 'सिंघम अगेन' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें क्या यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई है या नहीं.

'सिंघम अगेन' को मिला जबरदस्त रिस्पांस

ट्विटर पर अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म 'सिंघम अगेन' को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म के एक्शन सीन्स की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने टाइगर श्रॉफ की तारीफ करते हुए लिखा, 'जबरदस्त टाइगर, हमें बेस्ट एक्शन कॉप मिला है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'फिल्म में अर्जुन कपूर की एंट्री बहुत एपिक थी, इस पर खूब तालियां बजीं.' बता दें कि सिंघम अगेन में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 'लेडी सिंघम' का रोल निभा रही हैं.

TRENDING NOW

'भूल भुलैया 3' से टकरा रही 'सिंघम अगेन'

बताते चलें की अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ ही कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' भी रिलीज हुई है. ये दोनों ही बिग बजट फिल्में दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर टकराई हैं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का पॉजिटिव रिव्यू भी मिल रहा है. ऐसे में देखना होगा कि अब कौन-सी फिल्म बाजी मारेगी. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.