Jigra Quick Moview Review: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जिगरा' (Jigra) आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. वसन बाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोज पाहवा और आदित्य नंदा भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. खास बात यह है कि 'जिगरा' को आलिया भट्ट ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में भाई और बहन की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में दिखाया गया है कि बहन अपने भाई के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. ऐसे में अगर आप भी ये फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो इससे पहले यहां 'जिगरा' का क्विक मूवी रिव्यू पढ़ सकते हैं.
क्या है कहानी
आलिया भट्ट और वेदांग रैना (Vedang Raina) की फिल्म 'जिगरा' की कहानी सत्या (Alia Bhatt) और अंकुर (वेदांग रैना) की जिंदगी पर आधारित है. कम उम्र में ही दोनों ने अपने पैरेंट्स को खो दिया था, जिसके बाद यह दोनों अपने बड़े पापा और उनके परिवार के साथ रहने लगे. फिल्म के पहले हाफ में देखने को मिलेगा कि अंकुर अपने कजिन कबीर के साथ हंशी दाओ बिजनेस ट्रिप पर जाता है. हालांकि यहां पर ये दोनों कानूनी पचड़े में फंस जाते हैं. कबीर को इस पचड़े से निकल जाता है लेकिन अंकुर फंस जाता है. अंकुर को कोर्ट ने तीन महीने में बिजली के जरिए मौत की सजा सुनाई है. ऐसे में सत्या अपने भाई अंकुर को बचाने के लिए भारत से विदेश पहुंचती है. अब फिल्म में देखना होगा कि सत्या अंकुर को बचाने के लिए क्या कदम उठाएगी.
TRENDING NOW
कैसा है जिगरा (Jigra) का पहला हाफ
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'जिगरा' (Jigra) का पहला हाफ आपको बांधे रखेगा. फिल्म में आलिया के आंसुओं को देख आपके भी आंसू निकल जाएंगे. फिल्म के गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक आपके इमोशन्स को और भी ज्यादा तीव्र करेगा. आलिया ने बखूबी इस किरदार को निभाया है. फिल्म को देख थिएटर में खूब सीटियां बजी. इस फिल्म को बॉलीवुडलाइफ की तरफ से 3.5 स्टार दिए जाते हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट की दिलचस्प खबरों के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
