Devara Movie Review: डबल रोल में Jr NTR ने दिखाया ताबड़तोड़ एक्शन

Jr NTR and Saif Ali Khan Starer Devara Movie Review: चलिए जानते हैं कि एनटीआर की फिल्म देवरा आखिर कैसी है.

By: Shivani Duksh  |  Published: September 27, 2024 4:00 PM IST

Devara Movie Review: डबल रोल में Jr NTR ने दिखाया ताबड़तोड़ एक्शन

जूनियर एनटीआर (Jr NTR), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'देवरा' (Devara) आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म 'देवरा' ने रिलीज होते ही फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचना शुरू कर दिया है. ट्रपल आर की तरह ये फिल्म भी जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर है. यही वजह है जो फिल्म 'देवरा' लगातार फैंस को पसंद आ रही है. इस फिल्म ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया. अगर आपने अब तक देवरा नहीं देखी है तो ये रिपोर्ट आपके लिए है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि आपको एनटीआर की ये फिल्म देखनी चाहिए या फिर नहीं...

फिल्म: देवारा
कलाकार: जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर, प्रकाश राज
निदेशक: कोराटाला शिवा
रिलीज की तारीख: 27 सितंबर, 2024
सिनेमाघरों में रेटिंग :5 में से 3.5 3.5 Star Rating

TRENDING NOW

किस बारे में बात करती है फिल्म 'देवरा पार्ट 1'

फिल्म 'देवरा' आपको सीख देती है कि आपको सही और गलत में कैसे पहचान करनी है. पहाड़ों और समुंद्र के बीच एक गांव है, जिसका नाम रत्नागिरी है। इस गांव के लोग अक्सर घुसपैठ का शिकार होते हैं. ऐसे में ये लोग अक्सर घुसपैठियों से लड़ाई लड़ते हैं. 2 वख्त की रोटी खाने के लिए ये लोग तस्करी भी करते हैं. देवरा (जूनियर एनटीआर) इस गांव के गुंडों का मुखिया है. जल्द ही देवरा को पता चलता है कि उसके काम से बहुत लोगों का बुरा हो रहा है. ऐसे में वो अपने आस पास की चीजें बदलने की कोशिश करता है. लोगों की मदद करने के लिए देवरा अपने ही खास भैरा (सैफ अली खान) के खिलाफ खड़ा हो जाता है. अब देवरा भैरा का कैसे सामना करता है यही इस फिल्म में दिखाया गया है.

क्यों देखें फिल्म 'देवरा पार्ट 1'

फिल्म 'देवरा' को दिलचस्प बनाए रखने के लिए मेकर्स ने काफी मेहनत की है. फिल्म के ग्राफिक्स पर काफी काम किया गया है. इसके अलावा फिल्म 'देवरा' के लड़ाई के सीन्स रात के हैं ऐसे में पीछे का बैकग्राउंड और भी डरावना दिखता है. अगर आप भरपूर एक्शन की फिल्म देखना पसंद करते हैं तो, फिल्म 'देवरा' आपके लिए है. समुंद्र में फिल्माए गए सीन्स बहुत प्रभावशाली हैं. फिल्म 'देवरा' के डायलॉग्स तो एक से बढ़कर एक हैं.

फिल्म 'देवरा' की कहानी देवरा और उसके बेटे वारा के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म 'देवरा' में दिखाया गया है कि कैसे भैरा जैसा आदमी अकेला देरवा के सामने टिक नहीं पाता है. फिल्म में प्रकाश राज एक पुलिस वाले को कहानी सुनाते हैं कि किस तरह से समुंद्र को लाल सागर बोला जाता है और गांव के लोग क्यों तस्करी करते हैं.

फिल्म 'देवरा पार्ट 1' में क्या है कमी?

देवरा के दूसरे भाग में वह गहराई नहीं है जो हमने पहले पार्ट में देखने को मिलती है. कहीं कहीं पर आप फिल्म देखकर बोर जरूर हो जाएंगे. इंटरवल आते आते फिल्म थोड़ी बोझिल लगने लगती है. इंटरवल के बाद कहानी का फोकस देवरा का बेटा वारा हो जाता है. वारा अपने पिता से बिल्कुल अलग है। ऐसे में वारा अपने दिमाग के दम पर भैरा का सामना करता है. फिल्म में जाह्नवी कपूर का अंदाज आपको श्रीदेवी का याद दिलाएगा.

तो क्यों देखें फिल्म 'देवरा'

अगर आप जूनियर एनटीआर के प्रशंसक हैं और उनका एक्शन देखना चाहते हैं तब तो आपको ये फिल्म देखने जाना चाहिए. देवारा पार्ट 1 आपके लिए किसी सौगात से कम नहीं होगी. एक्शन अलावा और भी बहुत कुछ है जो देवरा में आपको पसंद आएगा.