Sector 36 Twitter Review: खौफनाक सीरियल किलर बन विक्रांत मैसी ने उड़ाए होश, फिल्म देख लोग बोले- मास्टर क्लास

Sector 36 Twitter Review: विक्रंत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 नेटफ्लिक्स पर आ गई है। इस फिल्म में विक्रांत ने सीरियल किलर बनकर लोगों का दिल जीत लिया है।

By: Kavita  |  Published: September 13, 2024 3:04 PM IST

Sector 36 Twitter Review: खौफनाक सीरियल किलर बन विक्रांत मैसी ने उड़ाए होश, फिल्म देख लोग बोले- मास्टर क्लास

Sector 36 Twitter Review: विक्रांत मैसी की क्राइम थ्रिलर फिल्म सेक्टर 36 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ दीपक डोबरियाल भी हैं, जिन्होंने फिल्म में इंस्पेक्टर राम चरण पांडे का किरदार निभाया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी एक सीरियल किलर की भूमिका में नजर आए हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से किरदार में जान फूंक देने का काम किया है। फिल्म की कहानी एक अमीर मोहल्ले में काम करने वाले प्रेम सिंह (विक्रांत मैसी) के आसपास घूमती है, जो एक-एक करके बच्चों की जान लेता है। इस फिल्म को ट्विटर पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आइए आपको दिखाते हैं।

लोगों को पसंद आई विक्रांत मैसी की फिल्म

आदित्य निम्बालकर के निर्देशन में बनी सेक्टर 36 सीरियल किलर की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। विक्रांत सीरियल किलर है, जो बच्चों को बहुत ही बेदर्दी से मौत के घाट उतार देता है। प्रेम सिंह के किरदार में व्रिकांत ऐसा दर्दनाक अनुभवों के कारण करता है। वह बच्चों को गिन गिनकर मारता जाता है। फिल्म में विक्रांत का खौफनाक चेहरा लोगों के रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी हुआ है। फिल्म में विक्रांत की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया है। एक यूजर ने लिखा, 'विक्रांत मैसी ने सेक्टर 36 में क्या असाधारण प्रदर्शन किया है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सेक्टर 36 आधिकारिक तौर पर रिलीज हो गई है, और मुझे कहना होगा कि विक्रांत मैसी सच में अपनी पीढ़ी के सबसे एक्साइटेड अभिनेताओं में से एक है।'

TRENDING NOW

देखें ट्वीट

फिल्म में होगा विक्रांत मैसी दीपक डोबरियाल का आमना-सामना

बता दें कि विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल ने ही इस फिल्म में अहम रोल निभाया है। दीपक पुलिस ऑफिसर राम चरण पांडे के रूप में सीरियल किलर का केस अपने हाथ में लेता है। पहले राम चरण बच्चों के गायब होने के मामले के सिर्फ नंबर के रूप में लेता है, लेकिन जैसे ही घतरे में राम चरण की बेटी भी पड़ जाती है तो वह इस केस में पूरी तरह घूस जाता है। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की तमाम खबरों के लिए बने रहे बॉलीवुड लाइफ के साथ।