अजय देवगन की फिल्म रेड साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म उस साल अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में एक थी. फिल्म की शानदार सफलता के बाद मेकर्स ने इसके सिक्वल बनाने के बारे में सोचा और साल 2025 में रेड 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने अपने अपनिंग डे में ही शानदार कमाई की थी. फिल्म को देखने के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग किया था. रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज होने के साथ ही बेहद शानदार कमाई की और यह अब 100 करोड़ी का आंकड़ा भी पार करने वाली है. रेड और रेड 2 फिल्म में आयकर विभाग की कहानी को दिखाया गया है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कहानी को दिखाने वाले इस फिल्म में अजय ने मुख्य भूमिका निभाई है. 2018 में आने वाली रेड फिल्म में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज ने नजर आईं थीं वहीं रेड 2 में वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया है. रेड 2 में रितेश देशमुख ने नेगेटिव रोल प्ले किया है. जिसकी लोगों ने बहुत तारीफ की. रितेश का एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. रेड 2 ने रिलीज होने के साथ ही बहुत तेजी से 100 करोड़ी आंकड़ा के तरफ बढ़ रही है. फिल्म अब सेंचुरी से महज कुछ ही दूरी पर है.
TRENDING NOW
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने 7 दिन में 89.75 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म बहुत ही जल्दी 100 करोड़ के आंकड़े के करीब भी पहुंच रहा है. फिल्म ने अपनी ओपनिंग के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया था. पहले दिन फिल्म ने 19.71 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 13.05 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे दिन भी फिल्म ने 18.55 करोड़ का कारोबार किया था. चौथे दिन फिल्म ने 22. 53 करोड़ की बंपर कमाई की थी. पांचवे दिन भी फिल्म ने 7.47 करोड़ की कमाई की थी. वहीं छठे दिन भी फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की है. रेड 2 ने 8वें दिन 3.01 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म ने कुल मिलाकर 93.51 करोड़ की कमाई की है. अब यह फिल्म 100 करोड़ से कुछ ही दूरी पर है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
