Raid 2 Box Office Collection Day 4: 'रेड 2' ने पहले वीकेंड पर छापे नोट, फिल्म ने कर ली इतनी कमाई

Ajay Devgn Movie Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: May 5, 2025 7:00 AM IST

Raid 2 Box Office Collection Day 4: 'रेड 2' ने पहले वीकेंड पर छापे नोट, फिल्म ने कर ली इतनी कमाई

Raid 2 Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'रेड 2' (Raid 2) को लेकर काफी बज था और उसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दे रहा है. बीते गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. इस तरह से एक बार फिर अजय देवगन ने अपनी एक्टिंग का जादू अपने तमाम चाहने वाले फैंस पर चलाया है. फिल्म 'रेड 2' की कमाई के आंकड़े देखकर मेकर्स काफी खुश होंगे. फिल्म में विलेन के रोल में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी अपनी अदाकारी से ध्यान खींचा है. आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने चार दिनों ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया है.

फिल्म 'रेड 2' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन

अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' ने 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ये फिल्म जब से अनाउंस हुई थी तब से इसका बज बना हुआ था. जिसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म के बड़े पर्दे पर आते ही लोग थिएटर की तरफ दौड़ पड़े. फिल्म 'रेड 2' में अजय देवगन और रितेश देशमुख की भिड़ंत लोगों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी जिसके चलते पहला वीकेंड पर चार दिनों की कमाई सामने आई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'रेड 2' ने बीते रविवार को 21.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह से फिल्म पहले वीकेंड पर 70.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं.

TRENDING NOW

फिल्म 'रेड 2' में नजर आ रहे हैं ये सितारे

बताते चलें कि साल 2018 में अजय देवगन की फिल्म 'रेड' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म के सीक्वल ने भी धमाल मचा दिया है. राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रेड 2' में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, रजत कपूर जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.