Retro vs HIT 3 Box Office Collection: सूर्या और नानी के बीच दिखी कांटे की टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर आया भूचाल

Retro Vs HIT 3 Box Office Collection Day 2: साउथ सुपरस्टार सूर्या और नानी की फिल्में रेट्रो और हिट 3 को लग काफी पसंद कर रहे हैं. .चलिए जानते हैं कि इस समय कमाई के मामले में कौन सी फिल्म किसे टक्कर दे रही है.

By: Shivani Duksh  |  Published: May 3, 2025 11:10 AM IST

Retro vs HIT 3 Box Office Collection:  सूर्या और नानी के बीच दिखी कांटे की टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर आया भूचाल

साउथ सुपरस्टार नानी और सूर्या (Suriya and Nani) इस समय बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रहे हैं. हाल ही में तेलुगु सुपरस्टार नानी की 'हिट 3' रिलीज हुई है. इसके अलावा सूर्या की फिल्म रेट्रो (Retro vs HIT 3 Box Office Collection) भी फैंस के बीच धूम मचा रही है. इन दोनों ही फिल्मों में गजब का एक्शन देखने को मिल रहा है. यही वजह है जो बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों के बीच तगड़ा कॉम्पटिशन देखने को मिल रहा है. हिट द थर्ड केस का रेट्रो के अलावा फिल्म रेड 2 से भी क्लैश हुआ है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि इन फिल्मों में से कौन कमाई के मामले में आगे निकल गई है.

पहले दिन नानी की फिल्म ट द थर्ड केस ने अच्छी कमाई की है. ट द थर्ड केस को नानी के करियर की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म बताया जा रहा है. पहले ही दिन ट द थर्ड केस ने करीब 21 करोड़ रुपए छाप डाले हैं. सैकनलिक की रिपोर्ट के मुताबिक हिट द थर्ड केस ने दूसरे दिन करीब 10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 31 करोड़ रुपए छाप लिए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म का कुल बजट ही 60 करोड़ रुपए है. माना जा रहा है कि जल्द ही ये फिल्म ये आंकड़ा छू जाएगी.

TRENDING NOW

अगर बात की जाए सूर्या की फिल्म रेट्रो की तो ये फिल्म नानी को कड़ी टक्कर दे रही है. पहले दिन फिल्म रेट्रो ने करीब 19.25 करोड़ रुएप कमाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म रेट्रो की हालत थोड़ी सी खराब हो गई. दूसरे दिन फिल्म रेट्रो ने 7.50 का कारोबार किया है. कुल मिलकर अब फिल्म रेट्रो की कमाई 26.75 करोड़ हो गई है. कहना गलत नहीं होगा कि कमाई के मामले में फिल्म रेट्रो ने रेड 2 को पछाड़ दिया है. हालांकि फिल्म रेट्रो अब भी हिट 3 को टक्कर हीं दे पा रही है. ऐसे में फैंस को लग रहा है कि नानी कमाई के मामले में सूर्या से आगे निकल जाएंगे. ऐसी ही एंटरटेनमेंट न्यूज (Entertainment News) पढ़ने के लिए बने रहिए बॉलीवुडलाइफ के साथ...