Kesari 2 Box Office Collection Day 11: वीक डेज पर पस्त हो जाती है 'केसरी 2', दूसरे मंडे को हुई इतनी कमाई

Akshay Kumar Movie Collection: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं. ये फिल्म वीक डेज पर काफी सुस्त हो जाती है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: April 29, 2025 6:52 AM IST

Kesari 2 Box Office Collection Day 11: वीक डेज पर पस्त हो जाती है 'केसरी 2', दूसरे मंडे को हुई इतनी कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आर माधवन (R. Madhavan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) को सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं किया है. हालांकि, वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल आती है और वीक डेज पर ये सुस्त पड़ जाती है. फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन हो चुके हैं. अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म के मेकर्स इसकी अब तक कमाई से संतुष्ट नहीं होंगे. आइए जानते हैं कि फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने बीते सोमवार को कितना कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का 100 करोड़ी होना है मुश्किल

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की बॉक्स ऑफिस पर चाल धीरे है और वीक डेज पर इसकी रफ्तार कुछ ज्यादा ही कम हो जाती है. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं लेकिन 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से काफी दूर है. अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' की जितनी बंपर कमाई हुई थी, इस फिल्म की उतनी ही कम कमाई हो रही है. फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के पास दो दिन का ही समय है क्योंकि 1 मई को सिनेमाघरों में अजय देवगन की 'रेड 2' सहित कई मूवीज रिलीज होने वाली है. इन फिल्मों के रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई पर असर पड़ने वाला है. 'सैकनिल्क' की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने 11वें दिन 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब तक 68.40 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं.

TRENDING NOW

18 अप्रैल को रिलीज हुई थी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2'

करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में जलियांवाला बाग हत्याकांड का केस लड़ने वाले वकील सी शंकरन नायर की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.