Kesari 2 Box Office Collection 10: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) को सिनेमाघरों में 10 दिन हो चुके है और ये बहुत धीरे-धीरे कमाई कर रही है. हालांकि, फिल्म के लिए दूसरा वीकेंड अच्छा रहा है. फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने बीते रविवार को अच्छा कलेक्शन किया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले और दूसरे वीकेंड पर अच्छी कमाई की है लेकिन इसे वीक डेज पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. आइए जानते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने पहले सप्ताह में कितना कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने दूसरे वीकेंड पर की इतनी कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड पूरा कर लिया है. फिल्म को पहले वीकेंड की तरह दूसरे वीकेंड पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' भले ही बंपर कमाई नहीं कर रही हो लेकिन एक सम्मानजनक आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. फिल्म ने बीते रविवार को अच्छी कमाई की है. 'सैकनिल्क' की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने 10वें दिन 8.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब तक 65.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. बताते चलें कि इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 29 करोड़ रुपये से ज्यादा तो दूसरे वीकेंड पर 19 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फिलहाल, अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' से जिस तरह से की उम्मीद की जा रही थी वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला है.
TRENDING NOW
फिल्म में अक्षय कुमार संग नजर आ रहे ये स्टार्स
करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आ रहे हैं. फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में जलियांवाला बाग हत्याकांड का केस लड़ने वाले वकील सी शंकरन नायर की कहानी दिखाई गई है. अक्षय कुमार ने फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में वकील सी शंकरन नायर का रोल किया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
