साल 2025 सिनेमा लवर्स के लिए बहुत खास रहा है. इस साल कई सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई हैं. इसी बीच सिनेमाघरों में सनी देओल की जाट फिल्म रिलीज हुई. 90 के दशक के स्टार सनी देओल की ये फिल्म एकदम एक्शन और मारधाड़ से लबरेज है. सनी का एक्शन अवतार आज से ही नहीं बल्कि 90s से ही लोगों को बहुत पसंद आता है. ऐसे में जाट फिल्म भी खूब धमाल मचा रही है. यह फिल्म न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहरा रही है. ढाई किलो के हाथ वाले एक्टर की इस फिल्म का इंतजार लोगों को बहुत बेसब्री से था.
यह फिल्म भारत में जितनी सफल है उतनी ही सफल यह वर्ल्डवाइड भी है. भारत के साथ इसे दुनियाभर के लोग देख रहें हैं और पसंद कर रहें हैं. फिल्म ने महज 13 दिनों में अपने बजट वसूल कर लिया है. आज यानी बुधवार को यह विदेशों में खूब चली है. फिल्म ने बुधवार को शानदार कमाई कर के अपना बजट वसूल कर लिया. इस खबर से मेकर्स बहुत खुश हैं. आपको बता दें कि जाट इस साल की पांचवीं ऐसी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आकंड़ा छुआ है. 100 करोड़ी क्लब में गेम चेंजर, सिकंदर, स्काई फोर्स छावा जैसी फिल्में अब तक शामिल थी. इस लिस्ट में अब सनी देओल की जाट फिल्म भी अपनी जगह बना ली है.
TRENDING NOW
इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई से अपना बजट वसूल कर लिया है. इसने वर्ल्डवाइड 102.25 करोड़ की कमाई की है. वहीं अगर बुधवार की बात करें तो इसने 12.25 करोड़ की कमाई की है. साथ ही इंडिया नेट में इस फिल्म ने 78.13 करोड़ का कारोबार किया है. यह फिल्म भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, मलेशिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका सहित कई देशों में रिलीज किया गया था. जाट को सबसे ज्यादा अमेरिका में देखा गया. ऐसी ही एंटरटेनमेंट खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ हिंदी.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
