Jaat VS Kesari 2 Box Office Collection: 'जाट' की कमाई में आई गिरावट, 'केसरी 2' का रहा ऐसा हाल

Sunny Deol VS Akshay Kumar Films Collection: सनी देओल की फिल्म 'जाट' और अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' सिनेमाघरों में लगी है. आइए जानते हैं कि दोनों फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: April 22, 2025 6:52 AM IST

Jaat VS Kesari 2 Box Office Collection: 'जाट' की कमाई में आई गिरावट, 'केसरी 2' का रहा ऐसा हाल

Jaat VS Kesari 2 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'जाट' (Jaat) को सिनेमाघरों में 12 दिन हो चुके हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, सनी देओल की फिल्म 'जाट' के कलेक्शन में अब गिरावट आई है. फिल्म ने बीते सोमवार को काफी कम कलेक्शन किया है. वहीं, बीती 18 अप्रैल को रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) ठीक कमाई कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद पहले मंडे को अच्छा कलेक्शन किया है. आइए जानते हैं कि सनी देओल की फिल्म 'जाट' और अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.

फिल्म 'जाट' और फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का कलेक्शन

सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी इस फिल्म के लिए दूसरा सोमवार अच्छा नहीं रहा है. दरअसल, फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है. यहां तक कि रिलीज के बाद अब तक सबसे कम कमाई की है. सैकनिल्क' की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने सोमवार को 2 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब तक 76.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को सिनेमाघरों में 4 दिनों हो चुके हैं. फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. सैकनिल्क' की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने सोमवार को 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब तक 34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि, ये आकड़े फाइनल नहीं हैं.

TRENDING NOW

'जाट' और 'केसरी चैप्टर 2' कर रही हैं मनोरंजन

सनी देओल की फिल्म 'जाट' और अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' लोगों को जमकर मनोरंजन कर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आगे कहां तक जाती हैं. सनी देओल की फिल्म 'जाट' का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.