Raja Ji Ke Tural Song Out: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला 'कल्लू' (Arvind Akela Kallu) एक बार फिर से धमाल मचाने लौट आए हैं. अब उनका नया गाना 'राजा जी के तुरल' (Raja Ji Ke Tural) रिलीज हो चुका है, जो यूट्यूब पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस गाने में आस्था सिंह के साथ अरविंद अकेला (Arvind Akela Kallu New Song) जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यह गाना देखते ही देखते वायरल हो गया है.
Raja Ji Ke Tural को मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का नया गाना 'राजा जी के तुरल' 10 मई 2025 को यूट्यूब चैनल Meera Music पर अपलोड किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज और 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने में अरविंद अकेला के साथ सिंगर शिल्पी राज की आवाज है, जो गाने को और भी रोमांटिक बना देती है. वीडियो में आस्था सिंह और कल्लू की जोड़ी ने जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई है. गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है और इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं.
TRENDING NOW
कब रिलीज होगा 'कट्टा निकाल के' गाना
इससे पहले अरविंद का शादी-विशेष गाना 'देशी बियाह' भी काफी वायरल हुआ था, जो 8 मई को यूट्यूब चैनल 'Kallu Music World' पर रिलीज हुआ था. उसमें शादी की रस्मों और नोकझोंक को मजेदार अंदाज में दिखाया गया था. अब फैंस को कल्लू के आने वाले गाने 'कट्टा निकाल के' का भी बेसब्री से इंतजार है, जिसका टीजर पहले ही वायरल हो चुका है. इस गाने में अरविंद के साथ अपर्णा मलिक नजर आएंगी और इसे भी शिल्पी राज ने गाया है. यह धमाकेदार गाना 13 मई को रिलीज होने वाला है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
