God Father Trailer Out: भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'गॉड फादर' (God Father) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब जाकर आखिरकार उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है और रिलीज के साथ ही इसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. 'गॉड फादर' का ट्रेलर (God Father Trailer Out) जबरदस्त एक्शन, इमोशन और रोमांस से भरा हुआ है, जो फैंस को अपनी तरफ खींच रहा है.
खेसारी की God Father का ट्रेलर आउट
'गॉड फादर' का ट्रेलर (God Father Trailer Release) 12 मई 2025 को यूट्यूब चैनल Times Music Bhojpuri पर अपलोड किया गया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ यामिनी सिंह लीड रोल में हैं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. ट्रेलर में यामिनी का किरदार भी उतना ही मजबूत और प्रभावशाली दिखाया गया है, जो यह बताता है कि यह फिल्म सिर्फ हीरो सेंट्रिक नहीं बल्कि महिला किरदार को भी पूरा सम्मान देती है.
TRENDING NOW
रिलीज के साथ ही ट्रेलर ने मचाया धमाल
ट्रेलर (God Father trailer) ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. इसमें खेसारी के एक्शन, इमोशन और रोमांस के साथ-साथ का डबल रोल भी देखने को मिल रहा है. ट्रेलर के रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही इसपर 1 लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज और 22 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और ये आंकड़ा अभी भी बढ़ता जा रहा है.
God Father की कहानी के पीछे हैं लोगों की मेहनत
'गॉड फादर' (God Father) का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है और इसकी कहानी प्राण नाथ ने लिखी है. फिल्म का निर्माण तकनीशियन फिल्म फैक्टरी के बैनर तले हुआ है. इसके निर्माता हैं पराग पाटिल, राकेश रोशन सिंह और सुबोध सेठ, जबकि प्रस्तुति खुद खेसारी लाल यादव और रत्नाकर कुमार ने दी है. फिल्म के सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव और कार्यकारी निर्माता रिजवान हैं. संगीतकार कृष्णा बेदर्दी ने न सिर्फ म्यूजिक दिया है, बल्कि दिल छू लेने वाले गीत भी खुद ही लिखे हैं. ट्रेलर में उनकी धुनें फिल्म के इमोशनल टोन को और भी प्रभावी बनाती हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
