‘लईका खेलाई की तहरा के…’ नीलकमल सिंह के इस गाने ने यूट्यूब पर मचाया था बवाल, 174 मिलियन व्यूज…

नीलकमल सिंह का एक गाना यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. नीलकमल के इस गाने को लोग बहुत पसंद भी कर रहें हैं. इस गाने में नीलकमल के साथ पारुल यादव ने जबरदस्त एक्टिंग की है.

By: Shreya Pandey  |  Published: May 12, 2025 11:48 AM IST

‘लईका खेलाई की तहरा के…’ नीलकमल सिंह के इस गाने ने यूट्यूब पर मचाया था बवाल, 174 मिलियन व्यूज…

भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने अब बिहार और यूपी के अलावा देशभर में सुने जा रहें हैं. इनका क्रेज हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. लोगों को ये गाने बहुत पसंद आ रहें हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फेमस सिंगर हैं, जिनके गाने को लोग खूब सुनते हैं. इन गानों को सुनकर खुद ही पैर थिरकने लगते हैं. भोजपुरी गानों को सुनकर लोग खुद ही झूम उठते हैं. ऐसा ही एक सिंगर नीलकमल सिंह भी बहुत फेमस हैं. नीलकमल सिंह न सिर्फ सिंगर बल्कि एक एक्टर भी हैं. इनके कई भोजपुरी म्यूजिक वीडियो आते हैं. जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. यूट्यूब पर नीलकमल सिंह के कई गाने हैं, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा है. आज हम आपको एक गाने के बारे में बता रहें हैं, जो बहुत वायरल हुआ था.

नीलकमल सिंह भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों में एक हैं. इन्होंने कई शानदार गाने गाए हैं. भोजपुरी के इन गानों को सुनकर आप खुद ही नाचने लगेंगे. नीलकमल सिंह का गाना यूट्यूब पर भी खूब वायरल होता है. नीलकमल सिंह के आवाज के लग दीवाने हैं. आज हम आपको नीलकमल सिंह के एक गाने के बारे में बता रहें हैं, जिसमें उनके साथ पारुल यादव भी नजर आती हैं. गाने में दोनों की बॉन्डिग बहुत शानदार लगती है. वीडियो में सिंगर एक्ट्रेस के संग रोमांस करते नजर आ रहें हैं. दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आ रही है.

TRENDING NOW

नीलकमल सिंह के इस गाने में एक्ट्रेस कहती हैं कि "बानी तबाह तूहूं छोड़ेल न बाह ओने खिचेला बबुआ अचरा के, काहे बाल उखमजल साईयां लइका खेलाई की तोहारा के," इस गाने में दोनों स्टार्स के साथ एक बच्चा भी नजर आता है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री देखने लायक है. यूट्यूब पर यह गाना बहुत पसंद किया जा रहा है. अब तक इस गाने को 174 मिलियन लोगों ने देखा है. साथ ही इस गाने को 5 लाख लोगों ने लाइक किया है. यह गाना साल 2019 में रिलीज हुई थी.