Akshara Singh New Song Khela Hobe Viral: भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक बार फिर से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. अक्षरा और प्रिया मलिक का का नया गाना 'खेला होबे' (Khela Hobe) 6 मई 2025 को रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही ये गाना (Khela Hobe Song) इंटरनेट पर छा गया और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर लिए और लगातार आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.
लहंगा-चोली में डांस मूव्स से Akshara Singh ने लूटी महफिल
अक्षरा सिंह का नया गाना यूट्यूब चैनल T-Series Hamar Bhojpuri पर रिलीज किया गया है, इस गाने में अक्षरा सिंह (Akshara Singh New Song) का ब्लू कलर का लुक फैंस को दीवाना बना रहा है. उन्होंने शाइनी लहंगा-चोली पहनकर ऐसे डांस मूव्स दिखाए हैं कि, हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा. वहीं सिंगर और परफॉर्मर प्रिया मलिक गोल्डन चोली और रेड लहंगे में नजर आईं और अपने दमदार एक्सप्रेशंस और सिंगिंग से उन्होंने दिल जीत लिया.
TRENDING NOW
Akshara Singh पर फैंस लुटा रहे प्यार
'खेला होबे' (Khela Hobe Bhojpuri Song) एक अपबीट डांस नंबर है, जो शादी और पार्टी सीजन के लिए परफेक्ट माना जा रहा है. इसकी बीट्स, कलरफुल लोकेशन और धमाकेदार कोरियोग्राफी इसे एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज बनाती है. अक्षरा और प्रिया की जोड़ी ने इस गाने में जान डाल दी है. गाने में बैकग्राउंड डांसर्स का तालमेल, सिनेमेटोग्राफी और कॉस्ट्यूम डिजाइन भी कमाल के हैं। फैंस कमेंट्स में अक्षरा सिंह को 'भोजपुरी की स्टाइल क्वीन' बता रहे हैं, तो वहीं प्रिया मलिक की सिंगिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
