Operation Sindoor पर पवन सिंह ने बनाया जबरदस्त सॉन्ग, गाना सुन रोम-रोम हो जाएंगे खड़े, आपने सुना क्या?

Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार Pawan Singh ने Operation Sindoor पर ऐसा जबरदस्त गाना बनाया है, जो देशभक्ति और जज्बे से भरा हुआ है. यह गाना दर्शकों के दिलों को छू रहा है और यूट्यूब पर हो रहा वायरल.

By: Sadhna Mishra  |  Published: May 11, 2025 4:34 PM IST

Operation Sindoor पर पवन सिंह ने बनाया जबरदस्त सॉन्ग, गाना सुन रोम-रोम हो जाएंगे खड़े, आपने सुना क्या?

Pawan Singh Operation Sindoor Song: इन दिनों भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. हाल ही में पहलगाम (Pahalgam) में आंतकियों ने 26 निर्दोषों की निर्मम हत्या कर दी थी, जिसके बार पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. सेना की इस बहादुरी पर पूरा देश गर्व कर रहा है. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी जगत तक की हस्तियों ने इसपर खुशी जताई. लेकिन भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) एक कमद आगे निकले और इस मिशन पर एक गाना रिलीज किया है, जिसे सुनकर आपका का रोम-रोम खड़ा हो जाएगा.

Pawan Singh ने Operation Sindoor पर बनाया गाना

भोजपुरी पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh New Song) ने भारतीय सेना के इस ऑपरेशन को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया है. पवन सिंह का नया गाना 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor Song) रिलीज हो चुका है और यह सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. यह गाना जिसने भी सुना वो पवन का जबरा फैन हो गया है.

TRENDING NOW

वीर जवानों को समर्पित है Pawan Singh का ये गाना

यह गाना उन वीर जवानों को समर्पित है जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. गाने में पवन सिंह की दमदार आवाज और जज्बा साफ झलकता है. इस गाने को छोटू यादव ने लिखा और म्यूजिक सरगम आकाश ने तैयार किया है और डायरेक्ट बिभांशू तिवारी ने किया है. इस वीडियो में पवन सिंह का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकियों का खात्मा करने की अपील कर रहे हैं.

चंद घंटों में पार हुए लाखों व्यूज

इस गाने को पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Pawan Singh Official पर रिलीज किया गया है. रिलीज के महज कुछ ही घंटों बाद यह गाना वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक इस गाने पर 8 लाख 90 हजार से ज्यादा व्यूज और 146 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और यह आंकड़ा बड़ी ही तेजी से बढ़ता जा रहा है. फैंस कमेंट्स सेक्शन में भी इस गाने पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

यह गाना सुनने के बाद साफ है कि पवन सिंह ने फिर एक बार अपने फैंस के दिलों में देशभक्ति की चिंगारी जला दी है. वहीं जिसने भी यह गाना सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए.