Bhojpuri Rap Song Jila Loongi Viral: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अभी तक रोमांटिक, लव, कॉमेडी और सैड सॉन्ग्स जैसे गाने लोगों के दिलों पर राज करते थे, लेकिन अब भोजपुरी इंडस्ट्री में रैप सॉन्ग (Bhojpuri Rap Song) धमाका मचा रहा है. इस कड़ी में इन दिनों खुशबू तिवारी केटी (Khushboo Tiwari KT) का एक नया रैप सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रैप के साथ-साथ विवेक साजन (Vivek Sajan) और प्रिया सिन्हा (Priya Sinha) की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब भा रही है.
Khushboo Tiwari KT का वायरल हो रहा ये रैप सॉन्ग
यूट्यूब पर धमाल मचा रहा ये गाना 'जिला लूंगी' (Jila Loongi) है, जिसे 9 मई को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया और चंद घंटों में ही इसने लाखों व्यूज हासिल कर लिए. गाने को खुशबू तिवारी केटी ने अपनी पावरफुल आवाज में गाया है, जिनका रैप स्टाइल इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है.
TRENDING NOW
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पर्पल जैकेट वाला लुक
इस वीडियो में खुशबू तिवारी के साथ नजर आ रहे हैं विवेक कुमार साजन और प्रिया सिन्हा, जिनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैन्स का दिल जीत लिया है. विवेक का स्वैग लुक और स्टाइलिश हेयरस्टाइल तो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, वहीं प्रिया सिन्हा का ग्लैमरस अवतार और पर्पल जैकेट वाला लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज
'जिला लूंगी' (Bhojpuri Rap Song Jila Loongi) की बीट्स और लिरिक्स बेहद ट्रेंडी हैं, जो खासतौर पर युवाओं को टारगेट करते हैं. यही वजह है कि गाने को अब तक यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 60 हजार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं. यूजर्स इसे पार्टी एंथम और भोजपुरी का अगला हिट रैप बता रहे हैं.
कमेंट बॉक्स में जमकर हो रही तारीफ
गाने के कमेंट सेक्शन में लोग खुशबू तिवारी केटी की तारीफ करते नहीं थक रहे. कोई उन्हें 'Queen of Bhojpuri Rap' कह रहा है, तो कोई लिख रहा है 'This is fire' अब यह साफ हो चुका है कि 'जिला लूंगी' जैसे रैप सॉन्ग भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट कर रहे हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
