Kajal Raghwani New Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार काजल राघवानी (Kajal Raghwani) एक बार फिर से चर्चा में हैं. हालांकि, इस बार वजह कोई विवाद या फिल्म नहीं बल्कि उनका नया गाना है. इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. दरअसल, इस गाने से काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बीच चल रहे पुराने विवाद ने एक बार फिर से सिर उठा लिया है. इस बार काजल ने अपने म्यूजिक वीडियो (Kajal Raghwani New Song) के जरिए खेसारी को करारा जवाब दिया है. ऐसा हम नहीं बल्कि इस गाने के सामने आने के बाद से फैंस बोल रहे हैं.
Kajal Raghwani का नया गाना रिलीज
काजल का नया गाना 'लईका ना चाही डिफेंडर वाला' (Laika Na Chahi Defender Wala) हाल ही में रिलीज हुआ है. गाने में काजल साफ-साफ कहती हैं- 'ऑटो वाला या स्प्लेंडर वाला चलेगा, लेकिन डिफेंडर वाला नहीं चाहिए.' यह लाइन सीधे तौर पर खेसारी के उस बयान पर तंज है, जिसमें उन्होंने खुद को डिफेंडर और काजल को ऑटो बताया था. गाने में काजल ने एक और जोरदार लाइन कही है- 'मीडिया के सामने बनता है भोला, अंदर से करता है घोटाला.'
TRENDING NOW
फैंस कर रहे काजल को सपोर्ट
वहीं जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ वैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जमकर तहलका मचा रहा है. जहां एक तरफ खेसारी की फैन आर्मी काजल को ट्रोल कर रही है, वहीं दूसरी ओर काजल के सपोर्टर्स खुलकर उनके पक्ष में उतर आए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया जवाब दिया है काजल जी ने.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सुबह-सुबह मजा आ गया ये गाना देखकर.'
इन कलाकारों ने गाने में फूंकी जान
वहीं अगर बात करें इस गाने के पीछे के कलाकारों की तो 'लईका ना चाही डिफेंडर वाला' को आवाज सुमित सिंह चंद्रवंशी और प्रीति राज जगलर ने दी है. इसके बोल भी सुमित सिंह ने ही लिखे हैं, जबकि डायरेक्शन तुषार केशरवानी ने किया है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बड़की दीदी-2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस जवाबी गाने ने भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में एक नया ट्विस्ट ला दिया है और अब सबकी नजरें खेसारी लाल यादव के अगले कदम पर टिकी हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
