Bhojpuri Film: खेसारी लाल यादव की फिल्म Godfather का फर्स्ट लुक जारी, जबरदस्त अवतार में दिखे एक्टर

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की लेटेस्ट फिल्म जल्द ही उनके फैंस के बीच आने वाली है, लेकिन इसके पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है, जिसमें खेसारी का जबरदस्त लुक देखने को मिल रहा है.

By: Sadhna Mishra  |  Published: May 10, 2025 3:47 PM IST

Bhojpuri Film: खेसारी लाल यादव की फिल्म Godfather का फर्स्ट लुक जारी, जबरदस्त अवतार में दिखे एक्टर

Khesari Lal Yadav Godfather First Look Out: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को यूं ही 'हिट मशीन' नहीं कहा जाता है, उनके गाने हों या फिर फिल्में, हर बार कुछ नया और दमदार देखने को मिलता है. अब एक बार फिर से खेसारी (Khesari Lal Yadav New Movie) अपने फैंस के लिए कुछ हटके लेकर आ रहे हैं. एक्टर के पास इस वक्त बैक टू बैक कई फिल्में हैं, जिसमें एक 'गॉडफादर' (Godfather) भी है. मेकर्स ने अब इस मूवी का फर्स्ट लुक (Godfather First Look) जारी किया है, जिसमें खेसारी का दमदार लुक फैंस को एक्साइटेड कर रहा है.

Khesari Lal Yadav की Godfather का पहला लुक जारी

इस फिल्म का पोस्टर 'द टाइम्स भोजपुरी' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसकी खास बात यह है कि पोस्टर में खेसारी का चेहरा साफ नहीं दिखाया गया है, लेकिन उनका अंदाज बेहद दमदार नजर आ रहा है. वे लाल रंग की शर्ट में, सफेद बालों के साथ, एक रौबदार पोज में दिखाई दे रहे हैं. बैकग्राउंड और लुक देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एक फुल एक्शन पैक्ड फिल्म होगी.

TRENDING NOW

Godfather का पहला पोस्टर देख एक्साइटेड हुए फैंस

पोस्टर में खेसारी (Khesari Lal Yadav) जिस अंदाज में खड़े हैं, उससे साफ है कि, फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशन दोनों देखने को मिलेंगे. फैंस भी इस पोस्टर को देखकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर कह रहे हैं, 'अबकी बार भोजपुरी में ब्लॉकबस्टर तय है.' बता दें कि, इस फिल्म में खेसारी के साथ यामिनी सिंह, आस्था सिंह, संजय पांडे, विनोद मिश्रा और निशा तिवारी जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

'गॉडफादर' के अलावा इस फिल्म में भी धमाल मचाएंगे खेसारी

फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल कर रहे हैं, जो इससे पहले भी खेसारी (Khesari Lal Yadav Bhojpuri Movies) के साथ कई सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं. फिल्म के निर्माता रोशन सिंह और सुबोध सेठ हैं, जबकि सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं. लिरिक्स और निर्देशन में भी कृष्णा बेदर्दी का योगदान है. 'गॉडफादर' के अलावा खेसारी लाल यादव के पास एक और बड़ी फिल्म 'अग्नि परीक्षा' भी है, जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ था. अब देखना ये होगा कि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाल मचाती हैं.