भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे कई गाने हैं, जिन्हें न केवल बिहार यूपी बल्कि देश भर में खूब सुना जाता है. भोजपुरी गानों का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. शादी ब्याह हो या कोई फंक्शन बिना भोजपुरी गानों के अधूरा सा ही लगता है. ऐसा ही एक भोजपुरी गाना इस समय बहुत ट्रेंड हो रहा है. इस गाने को सुनकर लोग झूम जा रहे हैं. शादियों में ये गाना बहुत जोर शोर से बजाया जा रहा है. इस गाने को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहें हैं. गान को यूट्यूब पर बहुत शानदार लाइक और व्यूज भी मिले हैं.
हम जिस भोजपुरी गाने की बात कर रहें हैं उसका नाम "बलमुआ के बल्लम" है. भोजपुरी का ये गाना इस समय बहुत वायरल हो रहा है. शादी ब्याह में इस गाने को लोग खूब सुन रहें हैं. इस गाने ने एकदम तहलका मचा दिया है. इस गाने में समर सिंह और नमृता मल्ला ने फिल्माया है. गाने में दोनों की जोड़ी भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. वहीं एक्ट्रेस का लुक भी बहुत बोल्ड और हॉट लग रहा है, जिसे देख दर्शक एकदम खुश हो रहें हैं.
TRENDING NOW
"बलमुआ के बल्लम" गाने को समर सिंह और नेहा राज ने अपनी आवाज दी है. वहीं इस गाने में नमृता मल्ला ने समर सिंह संग इसे फिल्माया है. इस गाने में दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है. इस गाने में नमृता मल्ला ने बहुत शानदार डांस किया है. सॉन्ग में उनकी बोल्डनेस भी भर भरकर दिखाई गई है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद भी आ रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर 25 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
