'खुद ही कूद रही' , भोजपुरी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस संभावना सेठ का अजीबो गरीब बयान, लड़कियों को लेकर कही ये बात

भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस संभावना सेठ ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है. एक ओर जहां फिल्म इंडस्ट्री में कई महिलाएं कास्टिंग काउच का शिकार होने की बात कहती हैं, तो वहीं संभावना ने जो कहा वो काफी अजीबो-गरीब है. आइए जानते हैं, कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या बोला है?

By: Masummba Chaurasia  |  Published: May 8, 2025 12:53 AM IST

'खुद ही कूद रही' , भोजपुरी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस संभावना सेठ का अजीबो गरीब बयान, लड़कियों को लेकर कही ये बात

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) में कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो बेहद चौंकाने वाला है. एक ओर जहां फिल्म इंडस्ट्री में कई महिलाएं कास्टिंग काउच का शिकार होने की बात कहती हैं, वहीं संभावना का मानना है, कि कई बार खुद लड़कियां भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार होती हैं.

'भोजपुरी इंडस्ट्री कीचड़ में गिर गई है'

संभावना सेठ ने एक इंटरव्यू में बताया कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बहुत छोटी है, और इसमें गिने-चुने सुपरस्टार्स हैं. ऐसे में कुछ लड़कियां उन चुनिंदा स्टार्स से "टांका भिड़ाकर" काम पा लेती हैं, जबकि असली टैलेंटेड लड़कियां पीछे रह जाती हैं.

TRENDING NOW

एक्ट्रेस ने कहा, "हम चार, उनके पीछे चार, जो उनके पीछे चार हैं, वो भी टैलेंटेड हैं, लेकिन काम उनको मिला जिनका टांका भिड़ गया." वो आगे कहती हैं, कि इंडस्ट्री में सब खुलकर हो रहा है, और अब ये सब किसी से छिपा नहीं है. उनका कहना है, कि कुछ लड़कियों को मजबूरी में ये रास्ता अपनाना पड़ता है, लेकिन कुछ ने हद भी पार कर दी है.

'लड़कियां खुद ही कूद रही हैं...'

संभावना का सबसे चौंकाने वाला बयान तब आया जब उन्होंने कहा, "जहां पूरी लाइन भर के लड़कियां तैयार हैं, वहां आप कहेंगे कि हम क्या करें? लड़कियां खुद ही कूद रही हैं." हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वो उन लड़कियों के साथ हैं, जिन्हें मजबूरी में ऐसा करना पड़ता है, और वो असली टैलेंटेड हैं, लेकिन उन्हें मौके नहीं मिलते.

'कुछ लड़कियां भी गलत हैं, कुछ स्टार्स भी'

संभावना ने साफ कहा कि गलती दोनों तरफ है. कुछ स्टार्स अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल करते हैं, और कुछ लड़कियां भी शॉर्टकट के चक्कर में पड़ जाती हैं, लेकिन फिर भी उनका मानना है, कि इंडस्ट्री में असली टैलेंट को दबाया जा रहा है.