Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में बेहद कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) एक बार फिर से ट्रेंड में आ गए हैं. अब उन्होंने शादी के इस सीजन में एक और धमाकेदार गाना 'देशी बियाह गीत' (Deshi Biyah Geet) रिलीज कर दिया है. इस गाने को सुनते ही बाराती ही नहीं दूल्हा भी थिरकने पर मजबूर हो जाएगा. लोग यूट्यूब (Youtube) पर इस गाने को खूब पसंद कर रहे है. यह गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया.
अब तक हजारों व्यूज बटोर चुका हैं ये गाना
गाने की पहली झलक 6 मई को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी, जिसमें शादी की हलचल, देवर-साली की मस्ती और भोजपुरी अंदाज नजर आया. फिर 7 मई को ये गाना अरविंद अकेला के यूट्यूब चैनल Kallu Music World पर रिलीज हुआ और कुछ ही घंटों में इसे हजारों लोगों ने देख लिया. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 81,441 व्यूज मिल चुके हैं.
TRENDING NOW
इस गाने से Arvind Akela Kallu ने किया था डेब्यू
'देशी बियाह गीत' (Deshi Biyah Geet) को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गाया है. इसके बोल लिखे हैं प्रभु विष्णुपुरी ने और म्यूजिक दिया है रोशन सिंह ने. गाने में कल्लू के साथ पल्लवी सिंह नजर आई हैं, जिनकी केमिस्ट्री फैन्स को खूब पसंद आ रही है. 27 साल के अरविंद अकेला बिहार के बक्सर जिले से हैं और उन्होंने 2016 में 'बोलता मुरगवा कुकड्डू कू' से डेब्यू किया था. वो अब तक कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं और पवन सिंह को अपना गुरु मानते हैं.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
