TINNA DATTA

Tinna Datta Profile

Born: November 27, 1986   कोलकाता,पश्चिम बंगाल,भारत

Biography : टीना दत्ता एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 27 नवंबर 1986 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। टीना दत्ता इन दिनों बिग बॉस 16 में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता से ही पूरी की है। टीना ने बंगली से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में काम किया हैं। टीना दत्ता को असली पहचान टीवी सीरियल उतरन से मिली है। इस शो में काम करने के बाद टीना घर-घर में फेमस हो गईं। इसके अलावा टीना दत्ता ने बॉलीवुड फिल्म परिणीता में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था। बताते चलें कि टीना ने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 में भी हिस्सा लिया था।

PHOTOS

Latest WEB STORIES