CHIYAAN VIKRAM

Chiyaan Vikram Profile

Born: April 17, 1966   चेन्नई,तमिलनाडु ,इंडिया

Height: 5 फुट 7 इंच

Biography : तमिल इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर चियान विक्रम जिनका असली नाम कैनेडी जॉन विक्टर है। चियान का जन्म 17 अप्रैल 1966 में तमिलनाडु के शहर चेन्नई में हुआ था। चियान ने तमिल फिल्म एन कदल कनमनी से एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था। चियान विक्रम ने फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार जैसे कई अवार्ड्स अपने नाम किये हैं। चियान विक्रम एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं। चियान विक्रम अपरिचित (अन्नियऩ्), शिवा दी सुपर हीरो और आई जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। चियान ने साल 1992 में शैलजा बालाकृष्णन से शादी रचाई थी। चियान की फिल्म कोबरा हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

NEWS

PHOTOS

Latest WEB STORIES