बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स से हटाए गए पाकिस्तानी स्टार्स के चेहरे, भारत-पाक तनाव के बीच लिया गया फैसला

Pakistani Stars Removed From Movies Poster: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अब बॉलीवुड ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल पाकिस्तानी सितारों को फिल्मों के पोस्टर से हटा दिया गया है.

By: Pratibha Gaur

Published: May 13, 2025 10:22 AM IST

Advertisement

2 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव देखने को मिल रहा है. 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत पर जमकर निशाना साधा था और साथ ही भारत के कदम को कायरतापूर्ण बताया था. वैसे तो भारत ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों को सोशल मीडिया पर बैन कर दिया है लेकिन अब बॉलीवुड ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. दरअसल फवाद खान (Fawad Khan), माहिरा खान (Mahira Khan) और मावरा होकेन को बॉलीवुड फिल्मों के म्यूजिक एल्बम के कवर से हटा दिया गया है. बता दें कि जहां एक्ट्रेस माहिरा खान शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में नजर आई थीं तो वहीं मावरा होकेन 'सनम तेरी कसम' फिल्म में दिखी थीं.

Advertising
Advertising

म्यूजिक एल्बम्स से हटाए गए पाकिस्तानी स्टार्स

बता दें कि एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) भी कई बॉलीवुड मूवीज में नजर आ चुके हैं, जिनमें 'कपूर एंड सन्स' के साथ 'अबीर गुलाल' का नाम भी शामिल है. गौरतलब है कि कपूर एंड सन्स मूवी में फवाद खान, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और ऋषि कपूर के साथ नजर आए थे. वहीं फिल्म अबीर गुलाल में फवाद खान एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ नजर आने वाले थे. हालांकि रिलीज से पहले ही इस मूवी पर बैन लगा दिया है. वहीं अब भारतीय म्यूजिक कंपनियों ने अब गानों के एल्बम कवर से पाकिस्तानी कलाकारों को हटाना शुरू कर दिया है. बता दें कि रईस मूवी के एल्बम में पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक्ट्रेस माहिरा खन नजर आती थीं, लेकिन अब शाहरुख अकेले ही नजर आ रहे हैं तो वहीं फिल्म 'सनम तेरी कसम' के एल्बम कवर से मावरा होकेन को हटा दिया गया है, अब पोस्टर पर केवल हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ही नजर आ रहे हैं.

पढ़ें खबर

Advertisement

मावरा होकेन पर हर्षवर्धन राणे ने फिर साधा निशाना

एंटरटेनमेंट न्यूज (Entertainment News) के अनुसार 'सनम तेरी कसम' के एल्बम पोस्टर से मावरा होकेन की तस्वीर हटाए जाने को लेकर जब हर्षवर्धन राणे से सवाल किया गया तो उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अब वो कहेंगे कि मेरी पीआर टीम ने यह काम करवाया है! नहीं, यह फिर से कॉमन सेंस है और मैं मानता हूं, वीडिंग की जा रही है.'