पहलगाम में बीते महीने अप्रैल में आतंकवादियों ने 26 लोगों को जान ले ली थी. इस आतंकी घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा था. देशवासियों की सरकार से यही डिमांड थी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए कि वह हमेशा याद रखे. इसके बाद भारत सरकार ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया और भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई आतंक ठिकानों को निशाना बनाया. 'ऑपरेशन सिंदूर' में कई आतंकवादियों को मार गिराया. भारतीय सेना के पराक्रम पर पूरा देश खुश हुआ और बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने रिएक्शन दिया. वहीं, मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोई पोस्ट नहीं किया था. अब उन्होंने पहलगाम हमले के 19 दिन बाद ट्वीट किया है. आइए जानते हैं अमिताभ बच्चन ने किया लिखा है.
अमिताभ बच्चन ने लिखी ये बात
अमिताभ बच्चन ने 22 अप्रैल को ट्वीट किया था. इसके बाद से वह लगातार ब्लैंक ट्वीट कर रहे थे. अब अमिताभ बच्चन ने 11 मई यानी आज लिखा, 'छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो-रो अनुरोध करने के बाद भी, कि उसके पति को न मारो, उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से, गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया!! जब पत्नी ने कहा 'मुझे भी मार दो'!! तो राक्षस ने कहा 'नहीं! तू जाके, '….' को बता'! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी: मानो, वो बेटी '….' के पास गई, और कहा: 'है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया' तो '….' ने दे दिया सिंदूर !!! OPERATION SINDOOR!!! जय हिन्द, जय हिन्द की सेना. तू ना थमेगा कभी. तू न मुड़ेगा कभी. तू न झुकेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ! अग्नि पाथ! अग्नि पाथ! अग्नि पाथ!!!'
TRENDING NOW
T 5375 -
छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद…— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 10, 2025
अमिताभ बच्चन की हो रही आलोचना
अमिताभ बच्चन के देरी से आए पोस्ट को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'सीजफायर होने के बाद पत्नी ने ऑर्डर दिया कि जाओ कुछ लिखो. कब तक खाली ट्वीट करते रहोगे.' एक यूजर ने लिखा है, 'पब्लिक प्रेशर में ट्वीट करने वाले हो आप. वरना आपको घंटा फर्क नहीं पड़ता है.' इस तरह से तमाम लोगों ने अमिताभ बच्चन को निशाना बनाया है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
