बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर गोविंदा (Govinda) अपनी बेहतरीन अदाकारी और डांस से लोगों का कई दशक से मनोरंजन करते आ रहे हैं. फिलहाल, बीते काफी समय से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के बीच कुछ ठीक नहीं होने की खबरें लगातार आ रही हैं. यहां तक कि कहा जा रहा था कि गोविंदा का किसी के साथ अफेयर है और वह सुनीता आहूजा से तलाक लेने वाले हैं. हालांकि, इस कपल ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. अब सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान पति गोविंदा अलग होने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं कि सुनीता आहूजा ने क्या कहा है.
'हम दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते'
सुनीता आहूजा ने 'टाइम्स नाऊ' से बात करते हुए कहा, 'जिस दिन कंफर्म होगा या मेरे और गोविंदा से आप लोग सुनोगे, वो अलग बात है. लेकिन मुझे लगता है कि गोविंदा मेरे बिना नहीं रह सकते और ना ही मैं गोविंदा के बिना नहीं रह सकती. गोविंदा बेवकूफ महिला के लिए कभी भी अपने परिवार को नहीं छोड़ सकते हैं. अफवाह, अफवाह, अफवाह... पहले पूछिए क्या सच है. मैं ये कभी स्वीकार नहीं करूंगी. अगर किसी में साहस है तो उन्हें डायरेक्ट पूछना चाहिए. किसी ने अफवाह उड़ा दी तो आप उससे सहमत नहीं हो जाओगे. ये सही नहीं है. अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं खुद आकर सभी को बताऊंगी और मीडिया से बात करूंगी. लेकिन मुझे विश्वास है कि भगवान मेरा घर नहीं तोड़ेंगे.'
TRENDING NOW
View this post on Instagram
गोविंदा और सुनीता और ने साल 1987 में लिए थे सात फेरे
गौरतलब है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने साल 1987 में सात फेरे लिए थे. इस कपल के एक बेटा यशवर्धन और बेटी टीना है. बताते चलें कि सुनीता आहूजा ने एक बार बताया था कि वो अपने पति गोविंदा से अलग अपने बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हैं. वहीं, गोविंदा उनके सामने वाले बंगले में अकेले रहते हैं. इसके बाद दोनों के अलग होने की खबरों ने जोर पकड़ा था. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
