'एक साथ 11 फिल्में करेंगे तो...', गोविंदा के साथ क्या रिश्ता था? एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने दिया तगड़ा जवाब

बॉलीवुड की एक ऐसी जोड़ी जिसने 90s में बड़े पर्दे पर तहलका मचा रखा था. इनका डांस लोगों को दीवाना बना देता था. उस दौर में इस कपल के अफेयर की खबर भी खूब सुर्खियों में थी, अब खुद एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए, क्या कुछ कहा आप भी देखिए?

By: Masummba Chaurasia  |  Published: April 24, 2025 6:58 PM IST

'एक साथ 11 फिल्में करेंगे तो...', गोविंदा के साथ क्या रिश्ता था? एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने दिया तगड़ा जवाब

Neelam Kothari: बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ी रहीं हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई हिट दी हैं, उन्हीं में से एक है, नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और गोविंदा (Govinda) की जोड़ी जिनकी केमिस्ट्री ने 80 और 90 के दशक में बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया था. दोनों ने साथ में 11 फिल्में कीं और कई सुपरहिट गानों पर जबरदस्त डांस किया. फैंस को इनकी केमिस्ट्री इतनी पसंद आई कि इन दोनों के अफेयर की खबरें भी उड़ने लगीं थीं.

नीलम कोठारी ने गोविंदा संग रिश्ते पर की बात

हालांकि, अब खुद नीलम कोठारी ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कर दिया, कि गोविंदा और उनके बीच सिर्फ अच्छी दोस्ती और प्रोफेशनल रिश्ता था.

TRENDING NOW

नीलम-गोविंदा की जोड़ी पर्दे पर मचाती थी धमाल

नीलम ने बताया, कि जब किसी हीरो-हीरोइन की जोड़ी पर्दे पर हिट हो जाती थी, तो लोग उनके निजी रिश्ते के बारे में कयास लगाने लगते थे. "हम साथ में काम कर रहे थे, इसलिए अफवाहें उड़ीं, लेकिन हमारे बीच सिर्फ एक अच्छा को-स्टार वाला रिश्ता था और है."

नीलम ने शेयर किया गोविंदा संग काम का एक्सपीरियंस

नीलम ने यह भी शेयर किया, कि गोविंदा के साथ काम करना हमेशा मजेदार और चैलेंजिंग होता था. उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं हर बार कोशिश करती थी, कि डांस में गोविंदा से एक कदम आगे रहूं. हमारे बीच एक हेल्दी कॉम्पिटिशन था."

इस जोड़ी ने दिए कई हिट सॉन्ग

आज भी जब कोई इवेंट होता है, और उनका कोई पुराना हिट गाना बजता है, तो नीलम को उन सुनहरी यादों की झलक याद आ जाती है. उन्होंने कहा, "कभी-कभी सोचती हूं, हमने कितने हिट गाने किए हैं साथ में."