फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के फिल्मों की कहानी कुछ ऐसी होती है कि उनका बॉक्स ऑफिस पर छा जाना तो बनता ही है. आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं. साल 2022 में आई उनकी ये फिल्म काफी चर्चा में रही. फिल्म का नाम 'गंगूबाई काठियावाड़ी' है.
2022 ने रिलीज हुई इस फिल्म में आलिया भट्ट ने लीड रोल निभाया था. आलिया के अलावा फिल्म में शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, सीमा पाहवा, जिम सर्भ और अजय देवगन जैसे सितारे भी शामिल हैं.
TRENDING NOW
माफिया क्वीन की कहानी
फिल्म की कहानी एक मशहूर माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाड़ी के बारे में है, जिसे उसके बॉयफ्रेंड ने सिर्फ 500 रुपये के लिए कोठे में बेच दिया था. बॉयफ्रेंड से धोखा मिलने के बाद गंगूबाई पूरी तरह टूट गई थी. फिर उसने मुंबई के रेड लाइट एरिया में अपनी नई जिंदगी शुरुआत की और माफिया क्वीन बन गई थी. पूरी फिल्म गंगूबाई के इर्द-गिर्द घूमती है.
रात में ही हुआ करती थी शूटिंग
आईएमडीबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की पूरी शूटिंग रात में ही हुआ करती थी, क्योंकि कहानी के हिसाब से यह दिन में शूट नहीं हो सकती थी.
टोटल 49 अवॉर्ड जीते
100 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने 132.01 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 211.5 करोड़ रुपये का था. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. आईएमडीबी के अनुसार, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने टोटल 49 अवॉर्ड जीते थे.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
