India-Pak Ceasefire पर सलमान खान का पोस्ट, फिर चंद मिनटों में कर दिया डिलीट, ट्रोलर्स के निशाने पर आए 'भाईजान'

Salman khan on India Pakistan ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद बॉलीवुड के तमाम फिल्मी सितारों ने अपना-अपना रिएक्शन दिया, लेकिन इस बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कुछ ऐसा किया कि वो विवादों से घिर गए.

By: Masummba Chaurasia  |  Published: May 10, 2025 11:54 PM IST

India-Pak Ceasefire पर सलमान खान का पोस्ट, फिर चंद मिनटों में कर दिया डिलीट, ट्रोलर्स के निशाने पर आए 'भाईजान'

India-Pak Ceasefire: 10 मई शनिवार शाम को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सीजफायर (Ceasefire) की घोषणा हुई, लेकिन चार घंटे के संघर्ष विराम के बाद पाकिस्तान ने फिर से अपनी घिनौनी करतूत दिखाई और युद्धविराम का घोर उल्लंघन करते हुए, गोलाबारी की. इससे पहले सीजफायर पर तमाम फिल्मी सितारों ने अपना रिएक्शन दिया, लेकिन इस बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने कुछ ऐसा किया कि वो विवादों से घिर गए.

दरअसल, सलमान खान ने कथित तौर पर संघर्ष विराम को लेकर 'ईश्वर का शुक्रिया' अदा करते हुए, एक पोस्ट शेयर किया था, लेकिन उन्होंने वह पोस्ट कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दिया. जिसके बाद 'भाईजान' ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.

अब सलमान खान के इस एक्स पोस्ट का स्कीनशॉर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट कई प्लेटफॉर्म्स पर घूम रहा है. इस पर सलमान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का आरोप है कि अभिनेता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे अहम आर्मी ऑपरेशन पर चुप्पी साधी, लेकिन संघर्ष विराम के ऐलान के तुरंत बाद उन्होंने पोस्ट कर दिया.

TRENDING NOW

एक यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चुप रहने वाले 'रीढ़विहीन' सलमान खान ने युद्धविराम पर ट्वीट किया और फिर डिलीट कर दिया. शर्म आनी चाहिए भाई." वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल किया है, कि क्या सच में सलमान ने ऐसा कोई ट्वीट किया था, या यह केवल एडिटेड स्क्रीनशॉट है.

कुछ फैंस सलमान के बचाव में भी आए और कहा कि यह पोस्ट फर्जी हो सकता है, क्योंकि अभिनेता ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कोई राजनीतिक या संवेदनशील बयान नहीं दिया है.

बता दें, कि सलमान खान ने 23 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "कश्मीर, धरती का स्वर्ग नरक में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के जैसा है."


इसके बाद 28 अप्रैल को उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं, लेकिन तब से वह सोशल मीडिया पर शांत नजर आए हैं. अब जबकि संघर्ष विराम पर उनका कथित ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, कि क्या सितारों को राष्ट्रीय मुद्दों पर बोलने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए या नहीं.