Raid 2 X Review: लोगों की खूब भा गई अजय देवगन की फिल्म, एक्स पर मिल रहे ऐसे रिएक्शन
Raid 2 X Review: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें इस फिल्म को ट्विटर पर फैंस का कैसा रिएक्शन मिल रहा है?
Raid 2 X Review: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म 'रेड 2' आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अजय देवगन भ्रष्टाचार और सत्ता के भूखे नेताओं से लड़ते दिख रहे हैं. मूवी में एक्टर एक बार फिर से अमय पटनायक के रोल में भ्रष्टाचारियों की क्लास लगा रहे हैं. ओपनिंग डे पर फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में अगर आप 'रेड 2' मूवी देखना चाहते हैं तो इससे पहले जानें की एक्स हैंडल पर मूवी को कैसा रिस्पांस मिल रहा है.
रेड 2 (Raid) को मिल रहा ऐसा रिएक्शन
अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' को एक्स पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही बड़ी और अच्छी फिल्म है. आपका हर एक रुपया वर्थ है. कास्ट की जबरदस्त एक्टिंग. मस्ट वाच फिल्म.' एक और यूजर ने लिखा, 'रेड 2 एक मनोरंजक और शानदार फिल्म है. यह जरूर देखनी चाहिए. फिल्म का सेकंड हाफ एक सोलिड इंपेक्ट डालता है और पहला हाफ भी जबरदस्त है. रेड के लवर्स के लिए यह मस्ट वॉच फिल्म है.'
'
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'रेड 2 एक अच्छी, पैसा वसूल फिल्म है. इस फिल्म का दिल और आत्मा एक कॉमन मैन है. डायरेक्टर ने बेहद ही जबरदस्त काम किया है.'
रेड 2 की स्टार कास्ट
एंटरटेनमेंट न्यूज (Entertainment News) के अनुसार रेड में एक्टर अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी लीड रोल निभा रही हैं. इस मूवी में एक्टर सौरभ शुक्ला, तमन्ना भाटिया और रजत कपूर भी नजर आ रहे हैं. फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।