2025 के पहले 4 महीने में इस 1 फिल्म ने रखी बॉलीवुड की लाज, अजय देवगन की 'रेड 2' से हैं काफी उम्मीदें
2025 के पहले 4 महीने में इस 1 फिल्म ने रखी बॉलीवुड की लाज, अजय देवगन की 'रेड 2' से हैं काफी उम्मीदें
Bollywood Movies In 2025: साल 2025 में अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, हालांकि इनका कलेक्शन अच्छा नहीं रहा है. सिर्फ 1 फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है और अब 'रेड 2' से उम्मीदें हैं.
साल 2025 के चार महीने बीत गए हैं और कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. जनवरी से लेकर अप्रैल तक रिलीज हुई इन मूवीज में सिर्फ 1 फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है. बाकी सभी फिल्मों ने मेकर्स को निराश किया है. अब अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' सिनेमाघरों में उतरने वाली है और इसको लेकर मेकर्स को काफी उम्मीद बनी हुई हैं. अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां उन फिल्मों का जिक्र किया गया है जिन्होंने ठीक-ठाक कमाई की है.
Sky Force
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' ने कुल 131.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
Chhaava
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने 600.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 14 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म साल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
Advertisement
Sikandar
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन इसका कुल कलेक्शन सिर्फ 103.34 करोड़ रुपये हुआ.
Jaat
सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी भी लगी हुई है. इस फिल्म ने बीते 20 दिन में 86 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
Kesari Chapter 2
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी. अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने अब तक 71 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
Advertisement
Raid 2 Release Date
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' सिनेमाघरों में 1 मई यानी गुरुवार को दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को लेकर काफी बज है. अब देखने वाली बात होगी इसे बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
Raid 2
फिल्म 'रेड 2' के अलावा साल 2025 के अगले 8 महीने में कई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मेकर्स इन बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy