May Releases: मई में सिनेमाघरों में होगा धमाल, 'रेड 2' समेत ये मूवीज होंगी रिलीज
May Releases: मई में सिनेमाघरों में होगा धमाल, 'रेड 2' समेत ये मूवीज होंगी रिलीज
Bollywood Movies Release In May: बॉलीवुड की कई फिल्में मई में रिलीज होकर एंटरटेन करेंगी. अजय देवगन की 'रेड 2' और सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर'समेत कई मूवीज सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं.
साल 2024 के चार महीने बीत चुके हैं और पांचवा महीना यानी मई आने वाला है. इस महीने में मनोरंजन का भरपूर डोज मिलने वाला है. दरअसल, मई में बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली है. 'रेड 2' और 'केसरी वीर' समेत 7 धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फैंस काफी समय से इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन फिल्मों के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनने वाले हैं. आइए जानते हैं कि मई में कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.
Image credit: google
Raid 2
अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' अनाउंस होने के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Image credit: google
The Bhootnii
संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह की फिल्म 'द भूतनी' 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हॉरर मूवी 'द भूतनी' का ब्रेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
Advertisement
Image credit: google
Bhool Chuk Maaf
फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्र हो रहे हैं.
Image credit: google
Kesari Veer
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली की फिल्म 'केसरी वीर' फाइनली 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की रिलीज डेट बदली जा चुकी है.
Image credit: google
Suswagatam Khushamadeed
पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' पर फैंस की निगाहें लगी हुई हैं. ये फिल्म 16 मई को सिनमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Advertisement
Image credit: google
Kapkapiii
तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धी इदनानी स्टारर 'कंपकंपी' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म 'कंपकंपी' 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Image credit: google
Nikita Roy and the Book of Darkness
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नायर भी हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy