अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'रेड 2' (Raid 2) अनाउंसमेंट होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लोग ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म 'रेड 2' में आईआरएस ऑफिसर अजय देवगन का मुकाबला राजनेता रितेश देशमुख होने वाला है. फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी बीच नई खबर ये है कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'द भूतनी' (The Bhootnii) की रिलीज डेट बदलकर 1 मई कर दी गई है. ये फिल्म पहले 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इस तरह से बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को अजय देवगन और संजय दत्त आमने-सामने होंगे. आइए जानते हैं कि इन दोनों फिल्म की ओपनिंग को लेकर अपडेट हैं.
'द भूतनी' और 'रेड 2' का ओपनिंग डे पर रहेगा ऐसा हाल
संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' और अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' एक साथ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. 'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'द भूतनी' 75 लाख रुपये से ओपनिंग करेगी. अगर फिल्म के रिव्यूज अच्छे हुए तो पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते कमाई बढ़ सकती है. वहीं, फिल्म 'रेड 2' के 16.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने की खबरें है. इस तरह से संजय दत्त की फिल्म का अजय देवगन की फिल्म पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है. अब देखने वाली बात होगी कि संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' और अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' पहले दिन कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करती हैं.
TRENDING NOW
Insaan mohabbat wali date fix kar sakta hai, bhootnii ke aane ki nahi... woh kab aayegi, kaise aayegi, yeh sirf wahi jaanti hai! ?
Laga tha 18th April ko aayegi lekin ab aa rahi hai 1st May ko, taiyaar rehna! ?
#TheBhootnii– in cinemas 1st May 2025! ✨@roymouni… pic.twitter.com/SQoKoaUUIl— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 14, 2025
'द भूतनी' और 'रेड 2' की स्टारकास्ट
गौरतलब है कि फिल्म 'द भूतनी' में संजय दत्त के अलावा मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह जैसे स्टार्स नजर आएंगे. वहीं, फिल्म 'रेड 2' अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक और वाणी कपूर जैसे सितारे काम कर रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
