'फटा पोस्टर निकला हीरो...' Anupama के गायब होते ही राघव ने बदला अपना हुलिया, तस्वीरें देखकर अनुज को भूले फैंस
'फटा पोस्टर निकला हीरो...' Anupama के गायब होते ही राघव ने बदला अपना हुलिया, तस्वीरें देखकर अनुज को भूले फैंस
Manish Goel new look From Anupama: सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में राघव का एक नया अवतार देखने को मिलने वाला है. इस बात का सबूत अनुपमा के सेट की कुछ तस्वीरें हैं जिनमें मनीष गोयल पोज देते नजर आ रहे हैं.
By: Shivani Duksh |
Published: May 01 2025, 12:00 PM IST
Image credit: Instagram
Anupama
सीरियल अनुपमा में इस समय एक के बाद एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. खबर है कि जल्द ही अनुपमा अपने घर से गायब हो जाएगी. ऐसा होते ही सीरियल अनुपमा की कहानी में एक के बाद एक ताबड़तोड़ ट्विस्ट आने वाले हैं. इसी बीच राघव को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जिसे देखकर फैंस चौंक गए हैं. खबर है कि शो में मनीष गोयल का लुक पूरी तरह से बदलने वाला है.
Image credit: Instagram
Raghav Photos
हाल ही में मनीष गोयल ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मनीष गोयल के बाल छोटे दिख रहे हैं. राघव ने अपनी दाढ़ी भी कटवा डाली है.
Image credit: Instagram
Manish Goel News
तस्वीर में मनीष गोयल किसी हीरो की तरह पोज देते नजर आ रहे हैं. अनुपमा के सेट से लीक हुई इस तस्वीर में मनीष गोयल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.
Advertisement
Image credit: Instagram
Manish Goel Trolling
हाल ही में मनीष गोयल ने अपनी गौरव खन्ना के साथ हो रही तुलना के बारे में बात की थी. मनीष गोयल ने बताया कि गौरव खन्ना ने अनुपमा पर गहरा असल छोड़ा है. इस असर की वजह से लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं.
Image credit: Instagram
Manish Goel look
मनीष गोयल ने ये बात साफ कर दी कि उनके किरदार का अनुज से कोई भी लेना देना नहीं है. ये बात वो राज शाही से भी क्लियर कर चुके हैं. फिर भी फैंस अक्सर उनको ट्रोल करते रहते हैं.
Image credit: Instagram
Rupali Ganguly
हाल ही में सीरियल अनुपमा का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें रुपाली गांगुली यानी अनुपमा को लापता दिखाया गया है. बताया जा रहा है जल्द ही अनुपमा अनुज की तलाश में निकलने वाली है.
Advertisement
Image credit: Instagram
Anupama Spoiler
बताया जा रहा है कि अनुपमा के जाने के बाद राघव एक नई शुरुआत करने वाला है. यही वजह है जो अनुपमा के मेकर्स ने बसबे पहले राघव के हुलिए को ही बदल डाला है.
Image credit: Instagram
Manish Goel Raghav
वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर फैंस भी चौंक गए हैं. लोग कयास लगा रहे हैं कि अनुपमा के जाने के बाद कुछ तो बड़ा कांड होने वाला है. अब ये कांड क्या होगा ये देखने के लिए सबको इंतजार करना होगा.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy