'दिल में गुस्सा फिर से जागा है', पहलगाम हमले को लेकर अक्षय कुमार ने आतंकियों को दी चेतावनी

Akshay Kumar On Pahalgam Terror Attack: अक्षय कुमार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. एक्टर का वीडियो सामने आया है.

By: Shashikant Mishra  |  Published: April 27, 2025 10:27 AM IST

'दिल में गुस्सा फिर से जागा है', पहलगाम हमले को लेकर अक्षय कुमार ने आतंकियों को दी चेतावनी

बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) इन दिनों सिनेमाघरों में लगी है. इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. सच्ची घटना पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर हर तरफ बातें हो रही हैं. इसके साथ ही अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और इसी दौरान शनिवार को फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी, जहां पर वह भी पहुंचे थे. उनके साथ फिल्म के स्टार आर माधवन भी नजर आए. अक्षय कुमार ने फिल्म खत्म होने के बाद दर्शकों से बात की और पहलगाम में हुए हमले को लेकर आतंकियों को चेतावनी दी है. आइए जानते हैं कि 'केसरी चैप्टर 2' स्टार ने क्या कहा है.

अक्षय कुमार ने कही ये बात

अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की स्क्रीनिंग के मौक पर थिएटर में बैठी ऑडियंस से बात कर रहे थे. इस दौरान अक्षय कुमार ने कहा, 'हर एक दिल में कितना गुस्सा रहा होगा. मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से आज भी हम सभी के दिल में गुस्सा फिर से जागा है. आप सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसकी बात कर रहा हूं. आज भी हम उन आतंकवादियों के बारे में एक बात कहना चाहूंगा, जो मैंने इस फिल्म में कही है.' इसके बाद थिएटर में मौजूद उनके सभी फैंस उनकी फिल्म का डायलॉग दोहराते हैं. अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.

TRENDING NOW

फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने कर लिया है इतना कलेक्शन

फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के कलेक्शन की बात की जाए तो 'सैकनिल्क' की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने 9वें दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए 57.15 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी फिल्म फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आ रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.