कभी भूख से बेहाल, आज करोड़ों की मालकिन, इस कॉमेडियन ने मेहनत से बदली खुद की किस्मत
कभी भूख से बेहाल, आज करोड़ों की मालकिन, इस कॉमेडियन ने मेहनत से बदली खुद की किस्मत
मनोरंजन जगत में कॉमेडी क्वीन के नाम से फेमस यह खूबसूरत, टैलेंटेड हसीना की जिंदगी जितनी रंगीन आज दिखती है, उतनी ही मुश्किलों से भरी हुई थी, उन्होंने अपनी मेहत से आज न सिर्फ पॉपुलैरिटी हासिल की, बल्कि लाखों-करोड़ों दिलों को भी जीता है, क्या आपने पहचाना?
मनोरंजन जगत में कॉमेडी की क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह की जिंदगी जितनी रंगीन आज नजर आती है, कभी उतनी ही मुश्किलों भरी थी, जो आज करोड़ों के बंगले और महंगी कारों में घूमती हैं, वो एक वक्त भूख से बेहाल होकर कूड़ेदान से खाना खाने के बारे में सोचती थीं.
Bharti Singh 2
एक इंटरव्यू में भारती ने अपनी जिंदगी के वो दर्दभरे किस्से शेयर किए थे, जिन्हें सुनकर हर किसी की आंखें नम हो जाएं. नीना गुप्ता के साथ बर्ट मीडिया से बातचीत में भारती ने कहा, कि जब लोग आधा खाया सेब फेंकते थे, तो उन्हें लगता था. "ये पाप है, इसे फेंकना नहीं चाहिए" उस समय उनकी हालत इतनी खराब थी, कि वो सोचती थीं, कि उस फेंके हुए, फल को निकालकर उसका खराब हिस्सा काटकर खा लें.
Bharti Singh 3
भारती सिंह ने बताया था, कि उनकी मां दिनभर मजदूरी करती थीं, और त्योहारों पर बड़ी मुश्किल से एक मिठाई का डब्बा ला पाती थीं, दिवाली जैसे त्योहार पर वो सिर्फ दूसरों को पटाखे जलाते देखती थीं, क्योंकि उनके पास खुद खाने तक के पैसे नहीं होते थे.
Advertisement
Bharti Singh 4
भारती सिंह ने अपनी मेहनत, हिम्मत और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से टीवी की दुनिया में ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां अब वो सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं, बल्कि एक आइकन बन चुकी हैं.
Bharti Singh 5
'कॉमेडी सर्कस', 'खतरों के खिलाड़ी', 'द कपिल शर्मा शो' जैसे कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुकीं भारती आज टीवी हो या वेब, हर प्लेटफॉर्म पर छाई हुईं हैं.
Bharti Singh 6
आज भारती सिंह की नेट वर्थ करीब 30 करोड़ रुपये के आसपास है. मुंबई में उनका खुद का शानदार घर है, और उनके पास लग्जरी कार्स भी हैं.
Advertisement
Bharti Singh 7
वो सिर्फ एक सक्सेसफुल आर्टिस्ट ही नहीं, एक मोटिवेशन भी हैं, उन सभी के लिए जो मुश्किल हालातों में भी हार मानने की बजाय आगे बढ़ते हैं.
Bharti Singh 8
भारती की कहानी ये बताती है, कि हालात चाहे जैसे भी हों, अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy