Karan Patel On Unemployed: टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कब किस कलाकार को काम की जरूरत पड़ जाए ये बात कोई नहीं जानता है. एक्टर करण पटेल एक समय पर टीवी इंडस्ट्री पर राज करते थे. सीरियल ये हैं मोहब्बते में करण पटेल को फैंस ने खूब प्यार दिया. उनकी और दिव्यांका त्रिपाठी की जोड़ी आज भी फैंस को खूब पसंद आती है और इसी वजह से इस शो ने लंबे समय तक टीआरपी की लिस्ट में राज किया, लेकिन आज के समय में करण पटेल के पास काम नहीं हैं और इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में किया है. एक्टर ने बताया है कि कैसे उन्हें सालों से कोई डेली सोप ऑफर ही नहीं हुआ.
छह साल से नहीं मिला करण पटेल को काम
हाल ही में करण पटेल (Karan Patel), भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े ढेर सारे किस्सों के बारे में बात की. इस दौरान एक्टर ने काम ना मिलने की बात का खुलासा किया, जिसे सुनकर भारती और हर्ष हैरान रह गए थे. एक्टर ने बताया कि उन्हें बीते 6 साल से इंडस्ट्री में कोई भी शो ऑफर नहीं हुआ है और इसी वजह से वह किसी डेली शॉप में नजर नहीं आ रहे हैं. करण के मुताबिक, आज के समय में हर दिन 150-200 नए एक्टर पैदा हो रहे हैं और टीवी इंडस्ट्री में आ रहे हैं. ये वही एक्टर हैं जो पहले तो 10 गुना कम पैसे लेते हैं और फिर वह 10 गुना काम भी ज्यादा देने के लिए तैयार हो जाते हैं. एक समय था जब टीवी में बहुत पैसा था, लेकिन आज के समय में मेकर्स एक शो बनाने की जगह उसी बजट में दो वेब सीरीज बना देते हैं. इस बीच क्वालिटी की बात कोई नहीं करता.
TRENDING NOW
ओटीटी के लिए कही ये बात
करण पटेल उन एक्टर्स में से एक हैं, जो अब तक ओटीटी पर नजर नहीं आए हैं और इसकी वजह भी एक्टर ने बताई है. भारती सिंह ने करण पटेल से पूछा कि वह ओटीटी पर क्यों काम नहीं करते हैं? इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि मुझे ओटीटी से ऑफर आ रहे हैं पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों रोल के लिए, लेकिन आजकल जिस तरह से ओटीटी पर कंटेन्ट चल रहा है उसे देखकर लगता है यह एक सॉफ्ट पॉर्न है.
Subscribe Now
Enroll for our free updates
