Laughter Chef 2 में पहुंची Tejasswi Prakash को बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने सरेआम कर दिया किस? जमकर वायरल हो रहा Video
Laughter Chef 2 Promo Video: कलर्स टीवी के फेमस शो 'लाफ्टर शेफ 2' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश को सरेआम किस कर रहे हैं.
कलर्स टीवी का फेमस कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) एक्सटेंड हो गया है और इसी के साथ शो में दोगुना लाफ्टर और मस्ती भी देखने को मिल रही है. इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि लाफ्टर शेफ 2 को जहां भारती सिंह और हरपाल सोखी मिलकर होस्ट कर रहे हैं तो वहीं इस कुकिंग शो में करण कुंद्रा, रुबीना दिलैक, कृष्णा अभिषेक, अली गोनी, अंकिता लोखंडे, समर्थ जुरेल, विक्की जैन जैसे सितारे अपने कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं. अब शो के बीते एपिसोड में मदर्स डे के मौके पर 'लाफ्टर शेफ 2' में सेलेब्स को सपोर्ट करने के लिए उनकी मां आईं. अब इसी बीच शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करण कुंद्रा सबके सामने तेजस्वी प्रकाश को किस कर रहे हैं.
सरेआम तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को किस करते दिखे करण कुंद्रा (Karan Kundrra)
वायरल हो रहे इस वीडियो को कलर्ट चैनल के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ऑडियंस के बीच बैठी होती हैं और तभी कृष्णा अभिषेक उन्हें स्टेज पर बुलाते हैं. स्टेज पर हर कोई तेजस्वी का स्वागत करता है, जहां समर्थ उनके पैर छूते हैं तो वहीं अली गोनी तेजस्वी को भाभी कहते हुए उन्हें तिलक लगाते हैं. इसके बाद तेजस्वी और करण कुंद्रा दोनों ही भारती सिंह (Bharti Singh) का आशीर्वाद लेते हैं. फिर भारती आशीर्वाद देते हुए कहती हैं कि दूधो नहाओ, पूतो फलो और इसके बाद वह तेजस्वी को किस करती हैं. तभी करण भी तेजस्वी पर अपना खूब प्यार लुटाते हैं. पहले तो वह एक्ट्रेस को गाल पर किस करते हैं और इसके बाद वह उन्हें लिप किस करने लगते हैं, जिसे देखकर हर कोई जोर से चिल्लाने लगता है.
देखें वीडियो
करण और तेजस्वी के वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
टीवी न्यूज (TV News) के मुताबिक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कितना खूबसूरत सरप्राइज है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.'
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।